CG- बड़ी कार्रवाई: 3 गांवो में तोडू दस्ते की कार्रवाई.... 9 अवैध निर्माणों को तोड़ा.... VIP रोड का फार्म हाउस अवैध बता गिराया गया.... दूसरे अतिक्रमणकारियों को दिया नोटिस......
Action of Todu Squad of NRDA and Revenue Department in three villages Nine illegal constructions demolished




...
रायपुर। नवा रायपुर के तीन गांवो में एनआरडीए और राजस्व विभाग के तोडू दस्ते ने कार्रवाई की। नौ अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। दूसरे अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया। रविवार को भी एनआरडीए और राजस्व विभाग के तोडू दस्ते ने नवा रायपुर के लेयर दो के तीन गॉवों में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की।
एनआरडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों की टीम ने यहाँ व्ही आई पी रोड से लगे गांव नकटी, बनारसी,और टेमरी में अवैध प्लाटिंग, बिना अनुज्ञा भवन निर्माण और सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने नौ अवैध निर्माणों को तोड़ा।
टीम ने अवैध रूप से निर्मित तीन भवन, एक अवैध प्लाटिंग और अवैध रूप से बनाई गई छह बाउंड्री बॉल को हटाया। दल ने इसी के साथ अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अन्य लोगो को भी नोटिस जारी किए। एस डी एम रायपुर ने बताया कि अवैध अतिक्रमण करने और अवैध निर्माण के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।