T20 Asia Cup 2022 : भारत-पाक महामुकाबले के लिए एक बार फिर हो जाइए तैयार ,इस दिन होगा हाई वोल्टेज मैच,बना ये समीकरण….

T20 Asia Cup 2022: Get ready once again for the Indo-Pak great match, high voltage match will be held on this day

T20 Asia Cup 2022 : भारत-पाक महामुकाबले के लिए एक बार फिर हो जाइए तैयार ,इस दिन होगा हाई वोल्टेज मैच,बना ये समीकरण….
T20 Asia Cup 2022 : भारत-पाक महामुकाबले के लिए एक बार फिर हो जाइए तैयार ,इस दिन होगा हाई वोल्टेज मैच,बना ये समीकरण….

T20 Asia Cup 2022: Get ready once again for the Indo-Pak great match, high voltage match will be held on this day

T20 Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका पहले ही सुपर-चार में अपनी जगह बना चुके थे। अब पाकिस्तान के सुपर-चार में जगह बनाने के बाद अब क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलने वाला है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान फिर से टकराएंगे।

पाकिस्तान ने आज हांगकांग के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ अब फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। आज पाकिस्तान की टीम ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप में वापसी की है। वहीं इस जीत के साथ ही एशिया कप 2022 के सुपर-चार में जगह बना ली है।

भारत से शर्मनाक हार के बाद आज पाकिस्तान का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से हुआ। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 193 रन बनाए थी। जबकि हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था, उसी तरह पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। नतीजतन बाबर आजम महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने स्पिनर एहसान खान की गेंद पर हवा में शॉट खेला और गेंदबाज ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका। फिलहाल टीम के अन्य बल्लेबाजों ने हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके बाद गेंदबाजी में भी पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को महज 38 रन में ऑलआउट कर दिया।