क्रिकेटर पर रेप का आरोप BIG NEWS : 14 साल की लड़की ने दर्ज कराई FIR….कहा- फ्लैट और गाड़ी का लालच दिया….जाने पूरा मामला…..




........
डेस्क : पाकिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह मुश्किलों में फंस गए हैं। 14 साल की नाबालिग लड़की ने उनके ऊपर रेप के संगीन आरोप लगाए हैं। इस्लामाबाद में यासिर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यासिर शाह के दोस्त फरहान पर भी पुलिस केस दर्ज हुआ है।
यासिर शाह पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 46 टेस्ट खेले हैं और 31.09 की औसत के साथ 235 विकेट ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक भी दर्ज है।
FIR में लड़की ने कहा- यासिर ने 18 साल तक खर्च उठाने की बात कही थी
लड़की ने FIR में कहा है, "यासिर के दोस्त फरहान ने गन पॉइंट पर मेरा रेप किया। फिल्म बनाई और प्रताड़ित भी किया। जब मैंने वॉट्सऐप पर इस बारे में यासिर सर से शिकायत की तो उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। कहने लगे कि उन्हें भी नाबालिग लड़कियां पसंद हैं।
यासिर ने कहा- मैं बहुत प्रभावशाली आदमी हूं, बड़े-बड़े अफसरों को जानता हूं। यासिर और फरहान नाबालिग लड़कियों का रेप करते हैं और उनका वीडियो बनाते हैं। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वे मेरे लिए फ्लैट, गाड़ी खरीदेंगे और अगले 18 साल तक मेरा खर्च उठाएंगे।"
इस्लामाबाद पुलिस ने यासिर के खिलाफ FIR की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पीड़ित नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की ने बयान में कहा है कि यासिर फोन पर उसे मुंह बंद रखने के लिए धमकी भी दिया करते थे और उसे दोस्त फरहान से शादी करने के लिए भी कहा था।
14 साल की लड़की के चाचा ने भी पुलिस को बयान दिया है। इसके मुताबिक फरहान को लड़की का फोन नंबर यासिर शाह ने ही दिया था। इसके बाद फरहान उससे लगातार बातचीत करता रहा। बाद में बंदूक की नोंक पर रेप किया। यासिर लगातार लड़की पर दबाव डाल रहा था कि वो फरहान से शादी कर ले। जब लड़की ने निकाह से इनकार कर दिया तो यासिर ने उसे चुप रहने की धमकी दी।