1 ओवर में जड़े 34 रन VIDEO: कप्तान ने लगाए 17 छक्के.... सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक..... हर गेंदबाज की जबरदस्त धुनाई.... देखें तूफानी पारी का VIDEO......
34 runs in 1 over, captain hit 17 sixes, Ben Stokes County Record, County Championship Ben Stokes County Record, County Championship: इंग्लैंड में इस समय काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है। वहां डरहम और वोस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका समेत कुल 34 रन बटोरे। इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप में धुआंधार पारी खेलते हुए 64 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने डरहम की ओर से खेलते हुए वोरसेस्टरशायर के खिलाफ यह पारी खेली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी मिलने का शानदार अंदाज में जश्न मनाया है। ओवर की आखिरी गेंद बाउंड्री रोप से ठीक पहले गिरी।




34 runs in 1 over, captain hit 17 sixes, Ben Stokes County Record, County Championship
Ben Stokes County Record, County Championship: इंग्लैंड में इस समय काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है। वहां डरहम और वोस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका समेत कुल 34 रन बटोरे। इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप में धुआंधार पारी खेलते हुए 64 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने डरहम की ओर से खेलते हुए वोरसेस्टरशायर के खिलाफ यह पारी खेली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी मिलने का शानदार अंदाज में जश्न मनाया है। ओवर की आखिरी गेंद बाउंड्री रोप से ठीक पहले गिरी।
जिसके चलते स्टोक्स एक ओवर में छह छक्के लगाने से चूक गए। स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप में सिक्स का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी पारी की बदौलत डरहम ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है और छह विकेट 580 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। स्टोक्स ने इस पारी में 88 गेंदों पर कुल 161 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए, जो कि किसी एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। स्टोक्स डरहम की पारी के दौरान तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और डेढ़ घंटे के अंदर 74 गेंदों पर 131 रन बनाकर खेल रहे थे।
लंच ब्रेक तक स्टोक्स ने आठ चौके और 15 छक्के की मदद से 82 गेंदों पर 147 रन बना लिए थे। स्टोक्स की 64 गेंदों पर लगाई गई सेंचुरी डरहम की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाई गई सबसे तेज सेंचुरी है। डरहम की पारी के 117वें ओवर में वोरसेस्टरशायर के 18 साल के युवा गेंदबाज जोश बेकर गेंदबाजी के लिए आए। उस वक्त स्टोक्स 59 गेंदों पर 70 रन बनाकर खेल रहे थे। इस ओवर में स्टोक्स ने पहली पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। इस तरह स्टोक्स ने छक्के के साथ सेंचुरी भी पूरी की।
वेस्टइंडीज में टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टीम का नया कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है। बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से चोट से जूझ थे। ऐसे में काउंटी क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम को आने वाले समय मजबूती मिलेगी।