टी20 सीरीज पर भारत का कब्ज़ा तीसरे मैच में मेजबानों को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर तक पहुंची खेल मेहमानों ने किया क्लीन स्वीप पढ़े पूरी ख़बर

टी20 सीरीज पर भारत का कब्ज़ा तीसरे मैच में मेजबानों को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर तक पहुंची खेल मेहमानों ने किया क्लीन स्वीप पढ़े पूरी ख़बर
टी20 सीरीज पर भारत का कब्ज़ा तीसरे मैच में मेजबानों को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर तक पहुंची खेल मेहमानों ने किया क्लीन स्वीप पढ़े पूरी ख़बर

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीत लिया. इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली. टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम की मेडल सेरेमनी आयोजित की गई. समारोह के दौरान कोच टी दिलीप ने रिंकू सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया.

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को चुना गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें गढ़ी जा रही थी कि टीम दो फाड़ पड़ जाएगी.

खिलाड़ी मैदान पर एक जुट होकर नहीं खेलेंगे.

लेकिन, इस सब दावों की पोल खुल गई है. सूर्या की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी एक जुट होकर खेले. हार्दिक पांड्या और सूर्या की मैच के दौरान एक अच्छी दोस्ती दिखी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में मिली जीत के बाद कप्तान ने टीम के एक जुट रहने को लेकर खास मैसेज दिया.

जीत के बाद कप्तान सूर्य ने दिया खास मैसेज

क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता हैं कि जब कप्तान और कोचिंग स्टॉफ में तब्दीली की जाती है तो पूरी टीम का संतुलन बिगड़ जाता है.उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखा जा सकता है.शाहीन अफरीदी से कप्तानी छिन कर बाबर आजम को दिए जाने पर पूरी टीम आपसी रंजिश के चलते बिगड़ चुकी है लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को बहुत अच्छे से मैनेज किया है जो अपने आप में काबिले ए तारीफ है.नए कोच गंभीर के कार्यकाल में खिलाड़ी एक जुट होकर खेल रहे हैं.वहीं इस मामले पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी राय रखते हुए कहा,

टी20 विश्व कप से यह चलन शुरू हुआ कि हमने तय किया कि हम 2-3 खिलाड़ियों जैसे छोटे समूहों में सिमटकर नहीं रहेंगे बल्कि हम हर पल एक साथ बैठेंगे चाहे स्थिति अच्छी हो या बुरी और इससे हमें टीम में अपनी बॉन्डिंग के मामले में बहुत मदद मिली.

'