VIDEO : पहले झप्पी अब पप्पी, DK की गलती पर झल्लाए रोहित शर्मा, फिर विकेट मिलने पर LIVE मैच में किया ‘Kiss’, वायरल हुआ VIDEO…

VIDEO: First hug now pappi, Rohit Sharma got angry on DK's mistake, then did 'Kiss' in LIVE match after getting wicket इंडिया ने एक और द्विपक्षीय सीरीज़ जीत ली है. तीसरे और फाइनल T20I मैच में मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज़ को 2-1 से जीता. इस मैच में इंडिया के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली. दोनों ने शानदार बैटिंग की और इंडिया को 187 रन के टार्गेट तक पहुंचाया.

VIDEO : पहले झप्पी अब पप्पी, DK की गलती पर झल्लाए रोहित शर्मा, फिर विकेट मिलने पर LIVE मैच में किया ‘Kiss’, वायरल हुआ VIDEO…
VIDEO : पहले झप्पी अब पप्पी, DK की गलती पर झल्लाए रोहित शर्मा, फिर विकेट मिलने पर LIVE मैच में किया ‘Kiss’, वायरल हुआ VIDEO…

VIDEO: First hug now pappi, Rohit Sharma got angry on DK's mistake, then did 'Kiss' in LIVE match after getting wicket

नया भारत डेस्क : इंडिया ने एक और द्विपक्षीय सीरीज़ जीत ली है. तीसरे और फाइनल T20I मैच में मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज़ को 2-1 से जीता. इस मैच में इंडिया के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली. दोनों ने शानदार बैटिंग की और इंडिया को 187 रन के टार्गेट तक पहुंचाया. 

 

वहीं हर मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाए. रोहित (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अपने भावों को अभिव्यक्त करते हुए टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को प्यार की पुच्ची दी है.

 

Rohit Sharma ने डीके को दी प्यार की पुच्ची

 

 

ऑस्ट्रेलियाई पारी का आंठवा ओवर टीम इंडिया के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल डाल रहे थे. जिनके ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हो गए. जिसको लेकर मैदान पर थोड़ा बवाल भी मचा.

 

 

दरअसल, मैक्सवेल ने शॉट खेलते ही 2 रन भागने का फैसला किया था. हालांकि बाउंड्री पर तैनात अक्षर पटेल के रॉकेट थ्रो ने उनका aसारा प्लान चौपट कर दिया. ग़ौरतलब है कि जब अक्षर का थ्रो स्टंप्स पर लगने वाला था तो, उससे पहले ही विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्लव्स स्टंप्स पर लग गए. जिसकी वजह से एक बैल तो नीचे गिर गई. लेकिन दूसरी बैल स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद ही नीचे गिरी.

 

ऐसे में क्रीज़ से बहुत ज़्यादा बाहर रहे ग्लेन मैक्सवेल को रन आउट करार दिया गया. ग़ौरतलब है कि कप्तान इस रन आउट में पहले दिनेश कार्तिक की खराब विकेटकीपिंग से निराश थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि डीके से गलती नहीं हुई. तो रोहित (Rohit Sharma) ने बीच मैदान पर ही कार्तिक को उनके हेल्मेट पर पुच्ची देदी. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

 

मोहाली में गुस्सा कर फिर नागपुर में रोहित ने लगाया था गले

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पूरी श्रृंखला में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने इमोशंस को काबू नहीं कर पाए. जिसको लेकर उनकी आलोचना भी की जा रही है. ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले T20I में रोहित विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से उनकी विकेटकीपिंग को लेकर खुश नहीं थे.

 

कार्तिक खुद पर भरोसा नहीं कर रहे थे और डीआरएस लेने में कतरा रहे थे. जिससे शर्मा जी काफी ज़्यादा नाराज़ थे. वहीं जब दिनेश कार्तिक ने दूसरे T20I में टीम के लिए विनिंग रन बनाए तो नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर मौजूद रोहित शर्मा ने उन्हें गले लगा लिया.