अंडर-19 फाइनल: रोमांचक मैच में भारत इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा बना चैंपियन.... टीम इंडिया पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन.... फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.... दिनेश बाना ने सिक्स लगाकर दिलाई जीत.....

अंडर-19 फाइनल: रोमांचक मैच में भारत इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा बना चैंपियन.... टीम इंडिया पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन.... फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.... दिनेश बाना ने सिक्स लगाकर दिलाई जीत.....

...

डेस्क। भारत को पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने 190 रन के टारगेट को 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पार कर लिया। निशांत सिंधु 50 और दिनेश बाना 13 रन बनाकर नाबाद रहे। राज बावा (35) पांचवें और कौशल तांबे (1) छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उप कप्तान शेख रशीद ने 50 और कप्तान यश धुल ने 17 रन बनाए। इससे पहले अंगक्रिश रघुवंशी दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए। हरनूर सिंह ने 21 रन बनाए।सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 44.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में भारत ने जरूरी रन बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। BCCI सचिव जय शाह ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम के हर खिलाड़ी को 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख के इनाम की घोषणा की है।

भारत को पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए 190 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में टीम ने 37 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। निशांत सिंधु 22 और राज बावा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उप कप्तान शेख रशीद 50 और कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले अंगक्रिश रघुवंशी दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए। हरनूर सिंह ने 21 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लेने वाले राज बावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। भारत को 5वीं बार अंडर-19 चैंपियन बनने के लिए अब 190 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत डगमगा गई।

दूसरे ओवर में ही जैकब बेथल (2) के रूप में रवि कुमार ने विरोधियों को पहला झटका दिया। उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान टॉम प्रेस्ट भी बिना खाता खोले रवि कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। फिर गेंदबाजी करने आए राज बावा ने कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक जॉर्ज थॉमस (27), विलियम लक्सटन (4) और जॉर्ज बेल (0) को वापस पवेलियन भेज दिया।

47 रन पर ही आधी इंग्लिश टीम आउट हो गई थी। राज बावा ने रेहान अहमद (10) और कौशल तांबे ने एलेक्स हॉर्टन (10) को आउट कर इंग्लैंड के 7 विकेट गिरा लिए। हॉर्टन ने जेम्स रियू (95) के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद रियू और जेम्स सेल्स (34 नाबाद) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 93 रन जोड़े और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राज बावा ने 5, रवि कुमार ने 4 और कौशल तांबे ने एक विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड U19: टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथैल, जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एसपिनवॉल और जोशुआ बॉयडन

भारत U19: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विकी ओस्तवाल और रवि कुमार