नशामुक्ति अभियान के तहत होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में पुनः पत्रकार टीम ने प्रशासन टीम को भी हराकर पहुचे लक्ष्य प्राप्ति की ओर




बलरामपुर - जिले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेशानुसार बलरामपुर जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र खेल- कूद प्रेमी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूचि रखने वाले छात्र/ छात्राओ को प्रतियोगिता कराए जाने हेतु कहा गया था । जिसपर वाड्रफनगर अनुभाग के पुलिस अधिकारी एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में चौकी वाड्रफनगर प्रभारी विनोद पासवान के साथ टीम गठित किया गया ।
नशामुक्ति अभियान के तहत प्रतियोगिता को संचालन हेतु पुलिस द्वारा वाड्रफनगर में आयोजक टीम गठित किया गया जिसमे पुलिस अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रम कराया जाने को कहा गया था । सिसके अनुसार भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को को नशामुक्ति थीम पर रंगोली प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता को पूर्ण करने को कहा गया था । खेल में ... कबड्डी , 100 एवं 400 मीटर का दौड़ एवं लंबी कुद का भी आयोजन किया गया है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप सांग , सोलो सांग , भाषण एवं ग्रुप डांस और नाटक प्रतियोगिता आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस अनुभाग के समस्त शैक्षिणक संस्थाएं एवं महाविद्यालय के संस्था प्रमुखों का सहयोग भी लिया गया है । जिससे कारण यह कार्यक्रम शानदार तरीके से संचालित हो रहा है ।
प्रतियोगिताओ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रतिभागी का चयन प्रक्रिया पूर्णतः की ओर है । शेष प्रतियोगिता 30 अगस्त को मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय टेकाम जी के उपस्थिति एवं बलरामपुर जिले के समस्त पुलिस एवं प्रशासन के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में संपन्न होगा ।
जिसके अंतर्गत आज कुल 6 टीमो के साथ क्रिकेट मैच खेला गया है ।
जिसमे 1. राघुनाथनगर थाना टीम के साथ हॉस्टल अधीक्षक टीम के बीच में खेला गया मैच ।
2. एसडीओपी / पुलिस चौकी टीम के साथ बसंतपुर थाना टीम के बीच में मैच खेला गया मैच।
3.प्रशासन के साथ पत्रकार टीम के बीच में खेला गया मैच।
आज होने वाले विजेता टीम में ...
1. हॉस्टल अधीक्षक टीम हुए विजेता ।
2. एसडीओपी / पुलिस चौकी वाड्रफनगर टीम हुए विजेता ।
3. पत्रकार टीम हुए विजेता ।
आज तीसरे नंबर पर होने वाले क्रिकेट मैच सबसे रोमांचक खेल देखने को मिला जहाँ वाड्रफनगर प्रशासनिक टीम के साथ पत्रकार टीम के बीच में मुकबला हुआ इसमें भी पत्रकार टीम के द्वारा एकतरफा माहौल बनाते हुए जीत हासिल किए ।
गौरतलब है की इससे पहले पत्रकार टीम के साथ पुलिस चौकी वाड्रफनगर का मुकाबला बहुत संघर्ष पूर्वक हुआ था उस मैच में भी पत्रकार टीम विजय होकर कई रिकार्ड बनाएं है । पत्रकार टीम के कप्तान धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं उपकप्तान सुदिप उपाघ्याय के नेतृत्व में बहुत सूझबूझ कर खिलाड़ियों का चयन किया गया है । पत्रकारो में बेहतर क्रिकेट खेल का प्रदर्शन अनिल मेसर्स का रहा है ... , साथ ही पत्रकार टीम का उत्साह वर्धन करने हेतु पत्रकार साथियो में राकेश कानोजिया , एस के द्विवेदी , नंदु कुशवाहा , दिनेश आयाम , अब्दुल रशीद , अमित खाखा ,श्रवण पटेल , अजय कुशवाहा , किशोरी कुशवाहा , अखिलेश साहू , कुलेश्वर कुशवाहा , महेंद्र देवांगन , आनंद मिश्रा , राजू पटेल , सत्यप्रकास जायसवाल , रामअवतार सहित अन्य साथियो में सत्यम दुबे , गोल्डन , समसाद , इनामुल , सोनू यादव , कृष्ण दोहरे , भागवत बंजारे एवं सोनू कानोजिया के साथ कैप्टन धीरेन्द्र ने विशेष रणनीति के साथ मैदान में उतारकर अभीतक लगातार सफलता प्राप्त करते आ रहे है ।
इस आयोजन को सफल बनाने में पुलिस टीम में ए एस आई महानंदी , प्रधान आरक्षक नरेंश मिंज ,अंकित जायसवाल , शिवपटेल , विजय जायसवाल , अनुज जायसवाल के साथ महिला आरक्षक सहित चौकी के समस्त स्टाफ एवं विशेष सहयोगीयों में मंयक यादव , अतुल कुजूर , समसाद एवं एंपायर के रूप में पीटीआइ अनिल राजवाड़े और अभिषेक सिंह है ., ये सभी लोग पूरा समय स्टेडियम ग्राउंड में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है ।
कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को होने वाले क्रिकेट मैच में पहला प्रशासन टीम के साथ बैंक प्रबन्धन टीम से होगा और हॉस्टल अधीक्षक टीम के साथ एसडीओपी / पुलिस चौकी वाड्रफनगर टीम से होगा ।