...जब अफसरों के उड़े होश.... महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 6 करोड़ का ड्रग्स.... विदेशी महिला के प्राइवेट पार्ट से निकली 6 करोड़ की हेरोइन और 88 कैप्सूल.... डॉक्टरों को निकालने में लगे 15 दिन.... हर कोई हैरान.....
Heroin and 88 capsules worth 6 crores recovered from foreign woman private part महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 6 करोड़ का ड्रग्स विदेशी महिला के प्राइवेट पार्ट से निकली 6 करोड़ की हेरोइन और 88 कैप्सूल




...
जयपुर। डीआरआई अधिकारियों द्वारा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजहां से एअर अरेबिया के विमान से आई सूडान की महिला नागरिक के शरीर से 88 कैप्सूल में रखी गई 862 ग्राम हेरोइन मिली। जब्त हेरोइन की कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है। ड्रग तस्करी के डीआरआई राजस्थान में अब तक का सबसे लंबा और कठिन ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई विदेशी महिला के शरीर से डीआरआई ने विशेष ऑपरेशन के जरिए 88 ड्रग से भरे कैप्सूल निकाले हैं। विदेशी महिला ने यह सभी कैप्सूल अपने आंतरिक अंगों के साथ-साथ शरीर के अंदर ऑपरेशन कर छुपा रखे थे।
डीआरआई ने सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों की मदद से महिला के शरीर का ऑपरेशन कर ड्रग्स से भरे इन कैप्सूल को बाहर निकाला था। महिला का ऑपरेशन करने से पहले डीआरआई की टीम ने दो बार न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके खिलाफ इस विशेष ऑपरेशन की इजाजत भी ली। महिला के शरीर से निकाले गए 88 कैप्सूल कि जब डीआरआई की टीम ने लेबोरेटरी में जांच करवाई तो सभी कैप्सूल्स में हेरोइन भरी पाई गई। लैब से पुष्टि होने के बाद डीआरआई की टीम ने जब इनका वजन करवाया तो करीब 900 ग्राम के आसपास रहा। इस हीरोइन का वजन 900 ग्राम बैठा।
राजस्व आधिसूचना निदेशालय डीआरआई द्वारा पकड़े गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 करोडृ की कीमत बताई जा रही है। डीआरआई ने एयर अरेबिया की उड़ान से शारजाह से जयपुर आई युगांडा की एक महिला को गुप्त सूचना के आधार पर रोका था। जांच में उसके शरीर में कुछ होने की जानकारी मिलने के बाद उसे न्यायालय के आदेश के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कराया गया था। शुरुआत में करीब 60 कैप्सूल उसके शरीर से निकले थे। उसके बाद भी डीआरआई को और शक था कि शरीर में कुछ है और डॉक्टरों ने भी इसकी तस्दीक की थी।