गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज VIDEO: पंजाब किंग्स के मैच के बाद धोनी के इस खिलाड़ी ने सरेआम किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज.... स्टेडियम में सबके सामने अंगूठी पहनाई.... देखें फिल्मी अंदाज में प्रपोज का VIDEO.....




डेस्क। सीएसके टीम के गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। जब पंजाब से चेन्नई की टीम मैच हारी तो दीपक दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रोपज किया। दीपक की गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है। दीपक अपनी गर्लफ्रेंड को प्लेऑफ के मैच के दौरान प्रपोज करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने धोनी से बात की थी। लेकिन माही ने दीपक को लीग मैचों के दौरान ही ऐसा करने को कहा, जिसके कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर अंगूठी पहनाई। आकाश चोपड़ा ने दीपक के प्रपोजल के पीछे की कहानी का खुलासा मैच के बाद होने वाले चैट शो के दौरान किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में दिखा कि मैच खत्म होने के तुरंत बाद दीपक सीधे स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचे। चेन्नई के इस स्टार गेंदबाज ने इसे बाद दर्शकों के सामने ही घुटने पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया। इसपर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी देरी नहीं की और तुरंत हामी भर दी। इसके बाद दोनों गले लगे और एक-दूसरे से अंगुठी की अदला-बदली की। दोनों के प्रेम को परवान चढ़ते हुए पूरी दुनिया ने देखा और इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने भी तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
दीपक ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूरे पल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'खास पल'। इस वीडियो में वे वीआईपी स्टैंड में पहुचंते दिख रहे हैं। यहां पहुंचने के बाद दीपक ने पहले कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी को एक तरफ हटने के लिए कहा और उसके बाद पलटकर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटने पर बैठ गए। दीपक और जया पिछले काफी दिनों से रिलेशनशिप में थे। 29 साल के चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक बॉलीवुड एक्ट्रेस मालती चाहर के भाई हैं।
देखें वीडियो