Ukraine-Russia War: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया शॉकिंग VIDEO.... यूक्रेन के बॉम्ब शेल्टर में नवजात बच्चे.... देख प्रियंका चोपड़ा का झलका दर्द.... वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात......

War Ukriane-Russia Crisis Priyanka Chopra calls current situation in Ukraine horrifying

Ukraine-Russia War: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया शॉकिंग VIDEO.... यूक्रेन के बॉम्ब शेल्टर में नवजात बच्चे.... देख प्रियंका चोपड़ा का झलका दर्द.... वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात......

...

Ukriane-Russia Crisis: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने यूक्रेन पर रूसी सैन्य हमले को 'भयावह' करार दिया. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा से भी मासूम लोगों को दर-दर भटकते देखा नहीं जा रहा है. प्रियंका लगातार यूक्रेनवासियों के दर्द को सोशल मीडिया के जरिये दुनिया के सामने रख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करके यूक्रेनवासियों के गम की दास्तां बयां की थी. एक बार फिर प्रियंका ने युद्ध के भयानक मंजर की कहानी सबके सामने रखी है. ग्लोबल स्टार प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चों का एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में यूक्रेन हॉस्पिटल की नर्स मुश्किल हालातों में नन्हीं जानों की केयर करती दिख रही हैं.  स्टोरी शेयर करते हुए प्रियंका ने बताया कि यूक्रेन अस्पताल से इन मासूमों को बॉम्ब शेल्टर शिफ्ट कराया गया है. ये बॉम्ब शेल्टर Dnipro शहर का लोवर लेवल हॉस्पिटल है, जिसे रूस ने अपना निशाना बनाया था. कहने और लिखने के लिये बहुत सी बातें हैं, लेकिन प्रियंका के इस वीडियो ने ना जानें क्यों निशब्द सा कर दिया है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध किस कदर सब भारी पड़ रहा है. ये वीडियो उसका ये छोटा सा नमूना मात्र है.

प्रियंका चोपड़ा जोनास, जो संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की सद्भावना राजदूत भी हैं, ने यूक्रेन के मौजूदा हालात को भयावह बताया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर यूक्रेन संकट की एक समाचार क्लिपिंग साझा की और यूक्रेन में शीघ्र शांति बहाली पर जोर दिया. प्रियंका ने लिखा, यूक्रेन में जो स्थिति पैदा हो रही है वह बेहद भयानक है. निर्दोष लोग अपने और अपने प्रियजनों की जिंदगी को लेकर डर और भय के माहौल में जी रहे हैं. यूक्रेन के लोग अपने भविष्य की अनिश्चितता को लेकर चिंतित हैं.’’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)