आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बिच खेली जा रही आई पी एल का 1000वां मैच आर आर की ठोस सुरुवात पढ़े पूरी खबर




इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (SRH) के बीच जारी है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम के जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। 6 ओवर के बाद RR ने बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए हैं। तीसरे ओवर में कैमरून ग्रीन की बॉल पर बटलर को अंपायर ने कैच आउट करार दिया। बटलर ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल ने बैट का बाहरी किनारा नहीं लिया था।
अंपायर ने अपना फैसला बदला और बटलर नॉटआउट रहे । IPL का 1000वां मैचमुंबई और राजस्थान का मैच IPL इतिहास का 1000वां मैच है। मुंबई IPL की सबसे सफल टीम है। टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में कुल पांच बार IPL ट्रॉफी जीती है। वहीं राजस्थान IPL के पहले सीजन की चैंपियन है। ऐसे में 1000वां मैच इन दोनों ऐतिहासिक टीमों के बीच ही खेला जा रहा है।