CG सरकारी नौकरी : इन विभागों में सहायक ग्रेड-03 व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी सबसे ज्यादा भर्तियां….जारी हुआ विज्ञापन…..जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल.....




नयाभारत डेस्क : कांकेर जिले के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) के सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जिले के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्व विभाग, जिला कोषालय, शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इत्यादि विभागों में सहायक ग्रेड-03 के 24 पद एवं भृत्य के 175 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा।
कांकेर जिले के पात्र एवं इच्छुक निवासी विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट ूूण्रेइइेंजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर 01 नवम्बर से 23 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर द्वारा सहायक ग्रेड-03 के पदों पर भर्ती के लिए 02 जनवरी 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे से दोपहर 02 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर तक निर्धारित है। परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क तृतीय श्रेणी (सहायक ग्रेड-03) व चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) हेतु पृथक-पृथक शुल्क जमा करना होगा।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रूपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजनों के लिए 200 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र एवं नियम व शर्तें का विस्तृत विवरण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, जगदलपुर बस्तर संभाग का वेबसाईट ूूण्रेइइेंजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद तथा कार्यालय कलेक्टर कांकेर के वेबसाईट ूूणंदामतण्हवअण्पद एवं सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। आवेदक द्वारा 01 नवम्बर से ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं, पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट से प्रेषित किये जाने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।
सुकमा
तृतीय श्रेणी के 36 पदों पर भर्तियां होगी
सुकमा जिले में तृतीय श्रेणी के 36 पदों पर भर्तियां होगी। हालांकि इन पदों में अब बदलाव हो सकता है। तृतीय श्रेणी के पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ-साथ 1 वर्षीय डिप्लोमा और कंप्युटर में हिंदी की टाइपिंग स्पीड 5000 की वर्ड प्रति घंटा होना चाहिये। तृतीय श्रेणी के पदों के लिए वेतनमान 5200-20200+1900 ग्रेड, वेतन लेवल 4 होगा। तृतीय श्रेणी के पदों में राजस्व विभाग में 7, ट्रेजरी में 5, शिक्षा विभाग में 7, ग्रामीण यांत्रिकी में 4 पदों पर भर्तियां होगी।
चतुर्थ श्रेणी के 171 पदों पर भर्तियां होगी
जिले में चतुर्थ श्रेणी के 171 पदों पर भर्तियां होगी। चतुर्थ श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 5वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। उनके लिए वेतनमान 4750-7440+1300 ग्रेड, वेतन लेवल-1 होगा। चतुर्थ श्रेणी के सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में खाली है। सुकमा जिला शिक्षा विभाग में कुल 140 भर्तियां निकाली गयी है। वहीं राजस्व विभाग में 21 पदों पर रिक्तियां निकाली गयी है।
तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जायेगा। सामान्य वर्ग के लिए 35, ओबीसी के लिए 250 और अनुसूचित जाति/जनजाति व दिव्यांग के लिए 200 रूपये शुल्क लगेगा। उम्र सीमा 18 से 35 साल होनी चाहिये। दिव्यांगों को 3 साळ की और अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साळ, महिलाओं को 10 साल की उम्र में छूट मिलेगी। ये आवेदन सिर्फ स्थानीय निवालियों के लिए है, लिहाजा सक्षम पदाधिकारी से प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।