BIG NEWS: भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी.... मचा हड़कंप.... जाँच में जुटी पुलिस.... घर की सुरक्षा बढ़ाई गई.....




.....
डेस्क। पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि ISIS कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. बीजेपी सांसद ने अब दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना है कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतम गंभीर ने बीती रात ही ये शिकायत दर्ज कराई है. गौतम गंभीर की ओर से आरोप लगाया गया है कि ISIS कश्मीर की ओर से फोन और ई-मेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. गौतम गंभीर राजधानी दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं.
जम्मू और कश्मीर में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी नई नहीं है. ISIS से जुड़ाव रखने वाले कई संगठन उसके नाम का इस्तेमाल करते रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ISIS के कई मॉड्यूल्स को J&K में खत्म किया गया है. ISIS के नाम पर कई धड़े हैं जो अलग-अलग ऑपरेट करते हैं. ISIS J&K, ISIS वॉयस ऑफ हिंद, ISIS खोरासान जैसे कई संगठनों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऐक्शन लिया है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को भेजी गई शिकायत में गंभीर ने वह ईमेल भी अटैच किया है. उनका कहना है कि मंगलवार रात 9..32 बजे सांसद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ISIS कश्मीर का एक मेल आया. इसमें गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. गंभीर ने दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है.