CG- हत्या करने वाले दंपति गिरफ्तार: पति-पत्नी ने कहा लकड़ी हमने काटी है.... तुम कैसे ले जा रहे हो.... इसके बाद ले ली जान.... लकड़ी काटने पर विवाद के बाद बुजुर्ग की हत्या.... पति-पत्नी गिरफ्तार......
Elderly murdered after a dispute over cutting wood the husband and wife said that we have cut the wood




...
जशपुर।️ चौकी लोदाम पुलिस ने वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी दंपति को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। चौकी लोदाम में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 44/2022 धारा 302, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला पुलिस चौकी लोदाम का है। गांव के एक खेत में गिरा हुआ आम पेड़ को आरोपी झीलू राम मुण्डा टुकड़ों में काटा था। उक्त काटे हुये लकड़ी को बेटा एवं उसका पिता सुखनाथ राम उम्र 60 वर्ष अपने उपयोग के लिये फाड़ कर ले जा रहे थे।
उसी दौरान आरोपी झीलू राम एवं उसकी पत्नी घुरनी बाई द्वारा हमारे काटे हुये लकड़ी को क्यों फाड़ कर ले जा रहे हो कहते हुये एक मत होकर सुखनाथ राम के ऑंख में रेत फेंक कर लकड़ी का टुकड़ा से पेट, छाती एवं चेहरा में मारकर चोंट पहुंचाये। घटना में चोटिल सुखनाथ राम को ईलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर ले गये। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट पर चौकी लोदाम में धारा 302, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान चौकी लोदाम पुलिस स्टॉफ द्वारा पता-साजी कर प्रकरण के आरोपीगणों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपीगण 1-झीलू राम उम्र 47 वर्ष एवं उसकी पत्नी 2-घुरनी बाई उम्र 37 वर्ष निवासी कातिंग चौकी लोदाम को दिनांक 10.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।