पचपेड़ी थाना क्षेत्र में फिर चोरों ने किया हाथ साफ कोकड़ी उपसरपंच रोहित कुमार कैवर्त के फॉर्महाउस से ताला तोड़ कर बोर मशीन पाइप और केबल ले उड़े चोर पढ़े पुरी खबर

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में फिर चोरों ने किया हाथ साफ कोकड़ी उपसरपंच रोहित कुमार कैवर्त के फॉर्महाउस से ताला तोड़ कर बोर मशीन पाइप और केबल ले उड़े चोर पढ़े पुरी खबर
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में फिर चोरों ने किया हाथ साफ कोकड़ी उपसरपंच रोहित कुमार कैवर्त के फॉर्महाउस से ताला तोड़ कर बोर मशीन पाइप और केबल ले उड़े चोर पढ़े पुरी खबर

बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र में चोरी का वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ओर जहां पुलिस छोटी मोटी कार्यवाही कर अपनी इमेज चमकाने में लगी हुई है दूसरी ओर लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है ऐसा लगता है जैसे थाना प्रभारी से क्षेत्र संभल नहीं रहा है ताजा मामला ग्राम पंचायत कोकड़ी का है जहां उपसरपंच रोहित कैवर्त के फार्म हाउस से ताला तोड़कर बोर मशीन और केबल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसमें 8 पाइप केबल 3 एच पी का सबमर्सिबल पंप आदि सामिल है,आपको बताते चले कि इससे पहले भी चोरी की घटनाएं लगातार क्षेत्र में हो रही है बावजूद इसके पुलिस की हाथ अभी खाली है एक भी चोर पुलिस के हाथ नही लगे है वही उपसरपंच रोहित कैवर्त ने बताया कि उनकी बात पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज से हुई है और उनको फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गई है उन्होंने तुरंत पुलिस भेजकर जांच कराने की बात कही है