CG- करंट से 2 लोगों की मौत BIG NEWS: मछली मारने नाला मेें उतरे ग्रामीण करंट की चपेट में आये.... मछली मारने गए थे 5 मजदूर.... 2 लोगों की करंट लगने से मौके पर मौत.... गांव में पसरा मातम.... वहीं 3 ने......

Chhattisgarh 5 laborers had gone to fish 2 people died on the spot due to electrocution

CG- करंट से 2 लोगों की मौत BIG NEWS: मछली मारने नाला मेें उतरे ग्रामीण करंट की चपेट में आये.... मछली मारने गए थे 5 मजदूर.... 2 लोगों की करंट लगने से मौके पर मौत.... गांव में पसरा मातम.... वहीं 3 ने......

...

महासमुंद। मछली मारने गए 5 ग्रामीण करंट की चपेट में आ गए। इसमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 3 लोगों ने भागकर जान बचाई है। ग्राम पतेरापाली के पांच ग्रामीण मनरेगा कार्य से वापस आकर सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे। तभी नाला मे लगे पनडुब्बी पंप के चपेट में आ गए। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरा पाली में सुबह 11 बजे के लगभग मछली मारने सितली नाला गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई है। पतेरापाली निवासी साखू राम धु्रव और जीवराज धु्रव अपने तीन दोस्त शंकरलाल गाढ़ा, मोहन लाल सावरा और कनहई यादव गांव से लगभग एक किली मीटर दूर बह रहे सितली नाला मछली पकडऩे पहुंचे थे। 

सितली नाला में पहुंच कर साखू राम धु्रव और जीवराज धु्रव मछली को फंसाने के लिए नाले में उतर गये, और उनके तीन साथी नाला में उतरने के लिए कपड़ा उतार ही रहे थे। कि तीनों दोस्त शंकल, मोहन और कनहई ने देखा के नाले में एक टूल्लू पम्प लगा है जो पास के ही फार्म हाऊस युवराज चन्द्राकर लभरा निवासी का है। मछली के जाल को लेकर साखूराम धु्रव और जीवराज धु्रव जैसे ही टुल्लू पम्प के पास पहुंचे जहां हाई वाल्टेज करंट बहते हुए पानी में प्रवाहित हो रहा था। जिसकी जानकारी इन पांचों दोस्त जो मछली मारने गये थे उन्हें नहीं थी। 

करंट वाले क्षेत्र में जैसे ही साखूराम धु्रव और जीवराज धु्रव पहुचे दोनों करंट की चपेट में आ गये और करंट से झुलस गये। जिन्हें उनके तीन दोस्त जो बाहर थे ने देखा और पास के फार्म हाऊस में आवाज लगाने लगे के टूल्लू पम्प में करंट है करंट की सफ्लाई बंद करो। युवराज चन्द्राकर के फार्म हाऊस में काम कर रहे मजदूरों ने टूल्लू पम्प का करंट बंद किया तब तक पहुंच देर हो चुकी थी और करंट लगने से झुलसे साखूराम धु्रव और जीवराज धु्रव की नाले के पानी के भीतर ही मौत हो गई। मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस वहां पहुंची। परिवार में इस हादसे से मातम का माहौल है।