चर्चित जज पर पुलिसकर्मियों ने किया हमला: थानेदार और दारोगा की ‘गुंडई’.... जज साहब को पीटा.... कोर्ट रूम में बहस के दौरान ही इंस्पेक्टर और SI ने जज पर तान दी बंदूक.... फिर जो हुआ......




डेस्क। जज पर दो पुलिसकर्मियों ने बंदूक तान दी। कोर्ट रूम में बहस के दौरान ही SHO और SI ने जज पर बंदूक तान दी। जज पर अचानक हमला कर दिया और उनपर पिस्तौल तान दी। बिहार के मधुबनी जिले में व्यवहार न्यायालय में उस वक्त हंगामा मच गया जब दो पुलिसकर्मियों ने ही जज अविनाश कुमार पर बूंदक तान दी। मामला मधुबनी के झंझारपुर का है। दो पुलिसकर्मियों पर ADJ अविनाश कुमार पर हमला करने का आरोप लगा है। दोनों आरोपियों को ADJ पर हमला करने के मामले में जेल भेज दिया गया है। ADJ अविनाश कुमार पर यह हमला SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार ने बीच बहस के दौरान किया। हमले के बाद भी ADJ अविनाश कुमार सुरक्षित हैं। लेकिन खुद पर हुए हमले को लेकर काफी भयभीत हैं।
गाली-गलौच करते हुए की एडीजी की पिटाई
झंझारपुर कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम साहू और अरुण कुमार झा ने बताया कि जब वो लोग चेंबर में पहुंचे तो देखा कि एडीजे प्रथम अविनाश कुमार पर सर्विस रिवॉल्वर तान रखी है। दो पुलिस वाले गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।दोनों पुलिस वालों की पहचान उनकी वर्दी पर लगी नेम प्लेट से हुई। इसमें एक एक घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव और दूसरा सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह था।
पुलिसवाले बोल रहे थे- 'तुमको हम एडीजे-फेडीजे नहीं मानते' : वकील
चश्मदीद अधिवक्ता के मुताबिक, पुलिस वाले एडीजे को कह रहे थे कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई कि तुम हमें बुलाते हो? तुम्हारा पावर सीज हो गया है। तुम बेवजह सबको परेशान करते रहते हो। तुमको हम एडीजे-फेडीजे नहीं मानते हैं।
फैसलों के लिए मशहूर
हमले के दौरान बीच बचाव करने आए कई वकील भी घायल हो गए। हालांकि उन्हें मामूली चोट ही आई है। मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट में एडीजे प्रथम अविनाश कुमार अपने फैसलों के लिए मशहूर हैं। कुछ ही दिन पहले जज साहब ने एसपी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एसपी को कानून की जानकारी नहीं है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजने का आदेश दे दिया था।