IPL 2021 PBKS vs RR: कार्तिक त्यागी का कमाल.... चमत्कारी गेंदबाजी से पंजाब के मुंह से छीनी जीत.... रोमांचक मैच में राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हराया.... ये रहे जीत के हीरो......

IPL 2021 PBKS vs RR: कार्तिक त्यागी का कमाल.... चमत्कारी गेंदबाजी से पंजाब के मुंह से छीनी जीत.... रोमांचक मैच में राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हराया.... ये रहे जीत के हीरो......

डेस्क। कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब के मुंह से जीत छीन ली। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब पर दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम चार विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी और मैच हार गई, क्योंकि आखिरी ओवर में राजस्थान के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने मैच का पासा पलट दिया। 

 

 

त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 20 साल के त्यागी ने 29 रन देकर दो विकेट झटके।इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंकतालिका में आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब को निकोलस पूरन के रूप में तीसरा झटका लगा। वह 32 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए पूरन और मार्करमके बीच 57 रन की साझेदारी हुई।इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर त्यागी ने दीपक हूडा को अपना शिकार बनाया। 

 

 

राजस्थान द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने  पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी थी। राहुल 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरी ओर अग्रवाल 67 रन बनाकर आउट हुए। मयंक का विकेट 126 रन के स्कोर पर गिरा। राहुल और मयंक के अलावा निकोलस पूरन ने 22 गें पर 32 रन बनाए तो वहीं मार्करम ने 20 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली।