जयरामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़ा दुर्घटना एक की मौके पर ही मौत दूसरा हुआ घायल गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्कजाम प्रशासनिक अमला मौके पर पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामनगर रेलवे फाटक के आगे भनेसर मोड़ के पास सुबह 8 बजे ट्रेलर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार एक कि मौत हो गई वही एक घायल है जिसे हॉस्पिटल रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हरदाडीह निवासी लतेल सिंह पिता सगुन सिंह उम्र 45 वर्ष अपने पुत्र शिवा सिंह उम्र 12 वर्ष
के साथ बाइक हीरो डीलक्स क्रमांक CG 10 AP 3887 में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने पाराघाट आ रहे थे तभी सुबह 8 बजे के करीब जयरामनगर फाटक के पास भनेसर मोड़ में पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक CG 13 LA 4896 की चपेट में आ गया जिससे बाइक में सवार पिता की घटना स्थल में ही मौत हो गई वही पुत्र शिवा सिंह उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तत्काल मस्तूरी स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही दुर्घटनाकारित वाहन को मौके पर छोड़ ड्राइवर फरार हो गया है।
दुर्घटना होने के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने उचित सहायता राशि एवं ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर मौके पर ही चक्कजाम कर दिया।जिसके बाद मस्तूरी तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव मौके पर पहुंच शासन दुरा निर्धारित राशी मेसे तत्काल 10 हजार प्रदान की गई एवं ब्रेकर के लिए विभाग से बात करने बात कही गई जिसके बाद करीब 1 घंटे के बाद चक्कजाम समाप्त हुआ।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।