मानिकचौकी सरपंच रामायण साहू के नेतृत्व में गोठान अंदर की गई गौ माता की पूजा-अर्चना हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मिठाई खिला कर मनाई गई हरेली पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानिकचौरी में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के पावन अवसर में गांव के युवा मितान क्लब के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जहां गोठान में सरपंच रामायण साहू ने गाय बैलों की पूजा अर्चना किया सबको बधाई दी और उपस्थित ग्रामीणों को मिठाई खिला कर खुशियां शेयर किया इसके पश्चात गोठान के अंदर वृक्षारोपण भी किया गया आगे सरपंच रामायण साहू बताते हैं कि बिना प्रकृति के सहयोग के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता इसीलिए अब प्रकृति से खिलवाड़ बंद करना होगा और पेड़ों की कटाई पर लगाम लगानी होगी जिससे प्रकृति और दुनिया दोनों को बचाई जा सकती है
कहते है प्रकृति से खिलवाड़ का ही कारण है कि आज खेती इतनी पिछड़ गई है पहले हरेली त्यौहार के समय रोपाई बोवाई का काम पूरा हो जाया करता था तब कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर रख दिया जाता था पर अब प्रकृति से खिलवाड़ करने का दुष्परिणाम है कि बारिश सही समय में नहीं होती जिसके कारण खेती का काम हर साल पीछे हो रहा है