10 वीं रिजल्ट जारी बिक ब्रेकिंग :CBSE 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम हुआ जारी..इस बार रिकार्ड फर्स्ट डिवीजन से हुए पास….पिछले 3 साल के बेस्ट नतीजे के आधार पर मिले नंबर…देखे अपना रिजल्ट सिर्फ एक क्लिक में…….




डेस्क :- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं क्लास का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
3 साल में सबसे बेहतर सेशन होगा रेफरेंस ईयर
इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना जाएगा। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका होगा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।
इस फॉर्मूले से जोड़े जाएंगे 100 अंक
20 अंक - इंटरनल असेसमेंट
10 अंक - यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट
30 अंक - मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट
40 अंक - प्री-बोर्ड एक्जामिनेशन
इस साल भी जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट
इस साल कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था। ऐसे में इस साल भी बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। वहीं, रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का भी मौका दिया जाएगा।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स उमंग ऐप और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद वहां मौजूद ऑप्शन में CBSE सिलेक्ट कर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें CBSE10 < ROLLNUMBER > < ADMITCARDID > टाइप कर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। जिसके बाद आपको रिजल्ट पता चल जाएगा।
ऐसे चेक करें नतीजे
सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलने पर कैंडिडेट लॉगिन करें।
लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।
डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट
इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।