CG- प्रेम संबंध में मर्डर: प्रेमिका की गला दबाकर हत्या के बाद शव को फेंका था नदी पर.... प्रेमी विवाहित होने के बावजूद युवती से रखा था प्रेम संबंध.... साथ में नहाने के दौरान शुरू हुआ विवाद.... लाश को निर्वस्त्र कर कपड़े को छिपाया था खाई में....




...
रायगढ़। युवती की गला दबाकर हत्या बाद शव को मांड नदी पर फेंका गया था। मर्ग जांच पर हत्या का खुलासा हुआ। आरोपी विवाहित होने के बावजूद युवती से प्रेम संबंध रखा था। हत्या बाद शव की शिनाख्त न हो इसलिए आरोपी शव को निर्वस्त्र कर कपड़े को खाई में छिपाया था। हत्या के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। रिमांड पर भेजा जावेगा। पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत ग्राम ससकोबा मांड नदी पर मिले युवती के शव के मर्ग जांच पर चौकी रैरूमा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन में घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को एकत्र कर शव का पीएम कराया गया।
शव की शिनाख्त कुमारी बिली बाई पिता करमू राम सारथी उम्र 22 साल ग्राम ससकोबा के रूप में हुई जिसके शार्ट पीएम रिपोर्ट पर मृतिका के गला दबाकर हत्या होने की जानकारी मिली जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर चौकी प्रभारी रैरूमा उप निरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा आरोपी मृतिका के प्रेमी अशोक कुमार चौहान के विरूद्ध साक्ष्य एकत्र कर आज दिनांक 21.12.2021 को हिरासत में लिया गया है। मर्ग के सूचक ग्राम ससकोबा के सरपंच पुनेश्वर प्रसाद राठिया पिता मसत राम राठिया उम्र 46 साल द्वारा दिनांक 18.12.2021 को चौकी प्रभारी रैरूमा को सूचना दिया कि ससकोबा मांड नदी के पानी अंदर एक अज्ञात महिला का शव दिखाई दे रहा है मृतिका के शरीर में कोई कपड़ा नहीं है।
शंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के बाद नदी के पानी में शव को फेंक दिया गया है। सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी रैरूमा अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर चौकी प्रभारी द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ को सूचना दिया गया। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल ग्राम ससकोबा के मांड नदी के सुनसान स्थान का था, जहां लोगों की आवाजाही कम है। शव की शिनाख्तगी मौके पर पहुंचे मृतिका के भाई श्रीराम सारथी द्वारा अपनी बहन कुमारी बिली बाई के रूप में किया।
जिसके बाद मृतिका के वारिशानों से पूछताछ प्रारंभ किया गया जिसमें जानकारी मिली कि मृतिका दिनांक 14.12.2021 के शाम मोबाइल पर किसी से बातचीत कर घर से निकली है और घर नहीं आयी। मोबाइल कॉल डिटेल से मृतिका के ग्राम बेसराबहार थाना लैलूंगा के अशोक चौहान से बातचीत होने की जानकारी हुई तथा मृतिका के परिजन बताये कि अशोक चौहान और मृतिका काफी बातचीत करते थे। तब एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा लैलूंगा टीआई को संदेही को हिरासत में लेने निर्देशित किये।
संदेही अशोक चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने घटना से इंकार कर दिया। पश्चात जांच अधिकारी द्वारा उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने की जानकारी देते हुये कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी अशोक चौहान बताया कि उसका मृतिका कुमारी बिली बाई के साथ प्रेम संबंध था। वह विवाहित था। इसलिए कुमारी बिली बाई को साथ नहीं रख रहा था। परन्तु वह उससे मिलना जुलना नहीं छोड़ा था। आरोपी बताया कि उसने दिनांक 14.12.2021 की शाम मोबाइल पर कॉल कर कुमारी बिली बाई को लेने ग्राम ससकोबा आया था। उसकी पत्नी मायके गई थी। तब उसे अपने घर लेकर गया था।
दो दिन गांव में घूमने के बाद दिनांक 16.12.2021 को दोनों वापस ससकोबा आये थे। सुबह करीब 11.00 बजे दोनों नदी के सुनसान स्थान पर नहा रहे थे। इसी बीच दोनों में झगड़ा विवाद हुआ और गुस्से में कुमारी बिली बाई का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दिया फिर उसके शव की शिनाख्त न हो इसलिए शव को निर्वस्त्र कर कपडे को नदी के नीचे ओर खाई में जमीन पर दबा दिया था। आरोपी के मेमोरंडम पर गवाहों के समक्ष कपडे को जमीन से निकाला गया है। आरोपी अशोक कुमार चौहान पिता पूनीराम चौहान उम्र 27 साल निवासी बेसराबहार थाना लैलूंगा को थाना धर्मजयगढ़ के अपराध क्रमांक 260/2021 धारा 302,201ताहि में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।