अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार




भीलवाडा। जिले के रायला थाना क्षेत्र में 12 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार व एक टोयोटा अरबन क्रूजर जब्त की। रायला थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली की सिंगोली, मध्य प्रदेश निवासी मिटटू लाल धाकड, शम्भुलाल धाकड निवासी सुदर्शनपुरा, बेंगू, दिनेश धाकड निवासी पीपलीखेडा, बेंगू मुकेश धाकड निवासी कच्छाला, सिंगोली मध्य प्रदेश जो टोयोटा अरबन क्रूजर गाडी से अवैध अफीम दूध सप्लाई करने मानकपुर, नागौर जा रहे है।
इस दौरान रायला थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई, इस दौरान टोयोटा अरबन क्रूजर गाडी को आते देखा तो टीम ने गाड़ी रुकवाई, गाड़ी में बैठे 4 लोगों से पूछताछ की तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये और उनकी गाडी की तलाशी लेने पर उस गाडी में पीछे की खिड़कियों के गेट के अन्दर प्लास्टिक को खोलकर स्कीम बनाकर उनमें 5 थैलियों में पैक करके अवैध अफीम दूध तस्करी करने के लिये ले जाया जा रहे थे। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध अफीम दूध वो सिंगोली मध्यप्रदेश से खरीदकर नागौर सप्लाई करने ले जा रहे थे। इस पर पुलिस थाना रायला जिला भीलवाडा ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
यह तस्कर हुए गिरफ्तार
1. मिटटू लाल धाकड (65) पुत्र मांगीलाल धाकड निवासी ग्राम बिलीखण्डा, तहसील जावद, जिला नीमच मध्य प्रदेश, 2. शंभुलाल (45) पुत्र श्री मोहन लाल धाकड, निवासी सुदर्शनपुरा, बेंगू , जिला चित्तौडगढ,
3. दिनेश धाकड (28) पुत्र जमना लाल धाकड, निवासी पीपलीखेडा , बेंगू चित्तौडगढ,
4. मुकेश धाकड (20) पुत्र श्रीलाल धाकड, निवासी ग्राम कच्छाला तहसील सिंगोली नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ़्तार किया। पुलिस द्वारा तस्करों से पूछताछ जारी है।