हम इंसान कहते है सब कुछ है मेरा, लेकिन है क्या तेरा, जरा मन मे विचार करके देख वाकई है क्या चीज तेरा?
We humans say that everything is mine,




NBL, 07/08/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. We humans say that everything is mine, but is it yours, just think in your mind and see what is really your thing?
हम इंसान एक भ्रम में जीवन जीते हैं, ये धन मेरा है, ये शरीर मेरा है, ये परिवार मेरा है, ये ज्ञान मेरा है, ये धर्म मेरा है, ये खुबसूरत आनन्द भरी दुनिया या जिन्दगी मेरा है, हर एक वस्तु को मेरा है मेरा है, बोल के आखिर मे दम तोड़ देते हैं, लेकिन है क्या तेरा,पढ़े विस्तार से...
अब आप जरा विचार करें क्या वाकई जो मेरा शब्द का आप बार- बार इस्तेमाल कर रहे हैं, वाकई ये जायज है, या मेरा शब्द आपके अपना है, या केवल एक भ्रम है। ये तो वही जान सकता है जो मेरा शब्द के प्रलोभन से मुक्त है, हम तो इतना ही जानते है, अगर मेरे अपने शरीर को लकवा मार दिया और मेरा अच्छा खासा शरीर को शिथिल कर दिया तो ये बीमारी भी मेरा अपना है, क्योकि मै अपने को मेरा शरीर है, उन अंगों को बचा नहीं पाया जो मेरा था, तो तेरा कहाँ से है। क्योकि मेरा एक घटना और दुर्घटना दोनों है तेरा मेरा ये समझ के जीवन जीना चाहिए हम इंसान को।
हम इंसान इतने लालची हो गए हैं, जो एक अपने ईश्वरीय आनंद को भूलकर माया के भ्रम के मेरा मे फँस जाते हैं, और बिना वजह परेशान रहते हैं, और नाना प्रकार के रोग अपने शरीर में पाल लेते हैं, केवल मेरे मेरा के चक्कर में। लेकिन अच्छे गहराई से सोचे तो कुछ भी मेरा नहीं है, जो वर्तमान में आप का है वह भी मेरा नहीं है, इस प्रकार का विचार ही आपको सुखी जीवन दे सकता है।
मेरा अपना एक ही है, वह है ईश्वरीय आनंद, ईश्वरीय प्रेम और ईश्वर की शक्ति और ईश्वर की आर्शिवाद और ईश्वर का भक्ति और ईश्वर के द्वारा बताएं गए रास्ता को अमल में लाना, और मेरा अपना है, खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जायेंगे यही सब का ज्ञान रहेगा तो पाप मुक्त जीवन रहेगा आपका नहीं तो आपका मेरा आपको ही ले डूबेगा, इसलिए ईश्वर को अपना माने जो सबका स्वामी है।