रामजन्म मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए रामभक्तों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम रविवार को




भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया व महानगर सयोजक अखिलेश व्यास ने बताया कि, 12 मार्च 1991 को राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन गदी छोड़ो मन्दिर सौंपो के तहत देश भर में कार्यक्रम किये जा रहे थे, इसी क्रम में शहीद चौक सांगानेरी गेट पर पुलिस की गोली से शहीद हुए रामभक्त सुरेश जैन व रतन लाल सेन की स्मृति में प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाता है, 12 मार्च 2023 रविवार को प्रातः 8:30 बजे से शहीद स्मारक शहीद चौक सांगानेरी गेट पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाएगा। महानगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में राम भक्तों को श्रद्धांजलि देने हेतु भाग लेवे।