युथ कांग्रेस द्वारा भीमगंज थाना प्रभारी वर्मा का किया स्वागत




भीलवाड़ा। पिछले दिनों पुलिस महकमे में कई थानाप्रभारी इधर-उधर हुए थे, उसी लिस्ट में आला अधिकारियों द्वारा मूलचंद वर्मा को भीमगंज थाने की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी थी, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन जाट के निर्देश पर शहर अध्यक्ष विक्की ब्यावट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने नवनवनियुक्त भीमगंज थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया एवं शहर सहित थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे सहित कई विषय पर चर्चा की, इस दौरान रवि अग्रवाल, प्रदीप आचार्य, गोविंद वैष्णव, रवि खटीक, लोकेश बसिटा, अकरम रंगरेज, भूपेंद्र सिंह, सुलेमान कुरैशी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।