CG- प्रख्यात होटल संचालक समेत 5 की मौत: हादसों से दहला यह जिला.... अलग-अलग हादसों में 10 वर्षीय मासूम सहित 5 की मौत.... 7 से ज्यादा घायल.... खेल रहे बच्चे को रौंदा.... पसरा मातम......

CG- प्रख्यात होटल संचालक समेत 5 की मौत: हादसों से दहला यह जिला.... अलग-अलग हादसों में 10 वर्षीय मासूम सहित 5 की मौत.... 7 से ज्यादा घायल.... खेल रहे बच्चे को रौंदा.... पसरा मातम......

.......
रायगढ़। अलग-अलग 6 घटनाओं में 5 की मौत हो गई। वहीं 7 से अधिक लोग घायल हो गए। जमशेदपुर के प्रख्यात होटल कैनेलाइट के निदेशक मिथिलेश झा की रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। होटल के दो अन्य निदेशक निर्मल दीप व विनोद सिंह भी घायल हो गए। रायगढ़ जिले में आज का दिन हादसों से भरा रहा। यहां 6 अलग-अलग घटनाओं में असमय ही 10 वर्षीय मासूम बच्चे सहित 5 जिदगियां काल के गाल में समा गई। वहीं 7 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। ये घटनाएं जिले के अलग-अलग थानों में हुई। इन मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। जोरापाली के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक फोर्ड कार को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे सवार 3 लोगों में से 1 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 लोग घायल हो गये। 

मिथलेष झा अपने साथी कुमार निर्मलदीप एवं बिनोद कुमार सिंह के साथ बिलासपुर में मीटिंग अटेड कर आफिस की गाडी फोर्ड कंपनी की कार से वापस उडीसा जाने के लिए शाम से निकले थे कार को कुमार निर्मलदीप चला रहा था। जो कोतरा रोड क्षेत्र के ग्राम जोरापाली NH रोड पहुंचे थे कि ट्रेलर के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मिथलेश झा की फोर्ड कार को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है । जिससे मिथलेश झा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कुमार निर्मलदीप एवं बिनोद कुमार सिंह गंभीर चोटें आई है। मिथिलेश झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि निर्मल दीप व विनोद सिंह को भी गंभीर चोट लगी है।


आज दोपहर होते होते रायगढ़ सारंगढ़ मार्ग में एक और घटना घट गई जहां एक तेज ओमनी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक व पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया है वहीं ओमनी कार भी सड़क के नीचे जो पलटी बताया जा रहा है कि ओमनी वैन में कुछ यात्री भी सवार थे जिन्हें काफी चोट लगी है। हमालपारा रोड में गर्ग फर्नीचर के सामने पिकप के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रोड में गिर गए। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रूड़ूकेला में रहने वाले पनत राम चौहान को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। 

दूसरी घटना आज सुबह बाबाधाम चौक ओवर ब्रीज के नीचे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम छोटे गुमडा में रहने वाले 10 वर्षीय एक मासूम बच्चे किर्तीराम कुर्रे उम्र 10 वर्ष छोटे गुमडा से बडे गुमडा जाने वाली मेन रोड दर्रीडीपा किनारे पर खेल रहा था की करीबन दोपहर 2.00 बजे एक लाल रंग का मैसी ट्रेक्टर क्रमांक CG 13AN 9974 का चालक द्वारा वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर किर्तीराम कुर्रे को एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसके कमर एवं शरीर के अन्य भाग में चोट लगने से मौत हो गया।