CG इंजीनियरिंग के 3 छात्र गिरफ्तार BIG NEWS: भारत-इंग्लैंड के क्रिकेट मैच पर चल रहा था सट्‌टा.... टेलीग्राम में 14 हजार लोगों को जोड़ा.... सॉफ्टेवयर पर ID देकर पैसे लगवाते.... सटोरिए 3 इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार.....

CG इंजीनियरिंग के 3 छात्र गिरफ्तार BIG NEWS: भारत-इंग्लैंड के क्रिकेट मैच पर चल रहा था सट्‌टा.... टेलीग्राम में 14 हजार लोगों को जोड़ा.... सॉफ्टेवयर पर ID देकर पैसे लगवाते.... सटोरिए 3 इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार.....

दुर्ग। क्रिकेट सटोरियों पर दुर्ग पुलिस ने कार्यवाही की है। क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगवाते पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र हैं। स्मृति नगर क्षेत्र में हाईटेक तरीके से CARRY777 सफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन आईडी भेज कर क्रिकेट सट्टा खिलाते थे। टेलीग्राम चैनल के माध्यम से 14000 लोगों को जोड़कर, पैसा लेकर आई डी मुहैया कराई जाती थी।


 
इंडिया बनाम इंग्लैंड होने वाले मैच के दौरान आईडी देकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों से पेटीएम ऐप पर 2.38 लाख रुपए, पैसा लगवाने वालों के एकाउंट डिटेल और करीब साढ़े 8 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब बरामद हुआ है। साइबर सेल एंव चौकी स्मति नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है। जिले में अवैध कारोबार एवं क्रिकेट मैच एवं ओलंपिक में होने वाली सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया है। 

 

जिसके तारतम्य में दिनांक 04 अगस्त 2021 को मुखबिर से सूचना मिलने पर की स्मृति नगर क्षेत्र के साकेत नगर में एक किराए का कमरा लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार धु्रव निर्देशन में साइबर सेल एंव चौकी स्मृति नगर पुलिस की टीम के द्वारा स्मृति नगर क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई। जिस पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटाप, दो रजिस्टर , 4 नग मोबाइल, जिओ फाईवाई एवं पेटीएम एप पर 2,38,000 रुपए तथा क्रिकेट सट्टे में 8,68 258 रू का लेखा जोखा मिला है। 

 

जिसको 63 यूपीआई एकाउट में जितेंद्र पंडित उर्फ काली के बताये अनुसार ट्रांसफर किया गया है। आरोपियों पर चार (क) जुआ एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा सुपेला निवासी जितेंद्र पंडित उर्फ काली के द्वारा दिए गए रकम को अपने एंकाउट में लेकर उसके द्वारा बताये गये यूपीआई एंकाउटो में ट्रांजैक्शन भी किया गया है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है। इस मामले में जितने भी ऑनलाइन के माध्यम से पैसों का लेनदेन हुआ है उनके सभी अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। 

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण निम्नानुसार है -


1. अश्विनी कुमार पांडे पिता अमरनाथ पांडेय उम्र 24 वर्ष पता किराए का मकान - साकेत नगर स्मृति नगर (ग्राम पड़ेजी थाना आंदर जिला सिवान बिहार)

 

2. तेजस पांडे पिता अनिल पांडे उम्र 23 वर्ष पता किराए का मकान -साकेत नगर स्मृति नगर (एसईसीएल क्वार्टर गेवरा कोरबा)


3. अतुल पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र 30 वर्ष उम्र 23 वर्ष ग्राम पता किराए के मकान - साकेत नगर स्मृति नगर (ग्राम काशीडीह थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा)