CG- ओमिक्रॉन के 3 नए केस BIG NEWS: ओमिक्रॉन विस्फोट.... छत्तीसगढ़ में फिर मिले ओमिक्रॉन के 3 नए मरीज.... जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था सैंपल.... जानिए किस जिले में मिले नए मरीज.... मचा हड़कंप......




...
रायपुर 16 जनवरी 2022। ओमिक्रॉन वैरिएंट के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। नए संक्रमितों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल है। बिलासपुर में ओमिक्रान के 3 नये मरीज मिले हैं। 31 दिसंबर को इन सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग भुवनेश्वर भेजा गया था, जहां आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये मरीज शहर के विनोबा नगर, गीतांजली सिटी और नर्स कॉलोनी के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में बढ़त जारी है। इसके लिए कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को जिम्मेदार होने की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में इसकी जांच की सुविधा नही है।
अब रायपुर AIIMS में ऐसी RT-PCR जांच किट पहुंची है, जो बिना जीनोम सीक्वेंसिंग के ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान करने में सक्षम है। बताया जा रहा है, AIIMS को जो किट मिली है उसकी जांच प्रक्रिया RT-PCR जैसी ही है। इस जांच में ओमिक्रॉन की पहचान के लिए नए मानक तय किए गए हैं। कहा जा रहा है पहचान का यह तरीका एस. जीन टार्गेट फेल्योर पर आधारित है। यानी जिस नमूने में एस. जीन नहीं होगा उसे ओमिक्रॉन से संक्रमित माना जाएगा। ICMR ने हाल ही में ही इस नए टेस्ट किट को मंजूरी दी है।
3963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 3303 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 7 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1059716 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1013270 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32792 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13654 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 511, राजनांदगांव 200, बालोद 61, बेमेतरा 9, कबीरधाम 65, रायपुर 1215, धमतरी 45, बलौदाबाजार 21, महासमुंद 22, गरियाबंद 7, बिलासपुर 301, रायगढ़ 293, कोरबा 328, जांजगीर-चांपा 166, मुंगेली 16, जीपीएम 36, सरगुजा 137 कोरिया 34, सूरजपुर 39, बलरामपुर 61, जशपुर 173, बस्तर 21, कोंडागांव 65, दंतेवाड़ा 20, सुकमा 24, कांकेर 73, नारायणपुर 17, बीजापुर 3, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।