बांग्लादेश के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने सोशल मिडिया के माध्यम से टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा वन डे और टेस्ट खेलते रहेंगे




बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। एशिया कप में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका और अफगानिस्तान से हारने के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद रहीम ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने बताया है कि वनडे और टेस्ट में वह अपने देश के लिए खेलते रहेंगे। 35 साल के रहीम ने बांग्लादेश के लिए 102 टी20 मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 1500 रन निकले। उनका सबसे बड़ा स्कोर 72 रन रहा। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका औसत 19.23 और स्ट्राइक रेट 114.94 का रहा है।
रहीम ने सोशल मीडिया पर टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान करते हुए कहा "मैं टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान करना चाहूंगा और टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट पर ध्यान देना चाहूंगा। मौका मिलने पर मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा। दो फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश रहेगी।" एशिया कप 2022 में बांग्लादेश की टीम कोई मैच नहीं जीत पाई थी। इसके बाद रहीम ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया है।
पहली बार टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे रहीम 2007 में पहले टी20 विश्व कप से लेकर अब तक हर बार मुश्फिकुर रहीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में रहीम बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह पहला मौका होगा,जब बांग्लादेश की टीम रहीम के बिना टी20 विश्व कप खेलेगी। बांग्लादेश को दूसरा झटका टी20 विश्व कप के लिहाज से यह बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटका है। इससे पहले सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रहीम इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने अहम कैच छोड़ा था। वहीं, इस टूर्नामेंट के दो मैचों में उन्होंने एक और चार रन का स्कोर बनाया।
रहीम के जाने से बांग्लादेश की टीम के मध्यक्रम में कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं होगा। ऐसे में टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के सामने सही खिलाड़ी को चुनने की चुनौती होगी, जो मध्यक्रम में टीम को संभालने के साथ-साथ तेजी से बल्लेबाजी करने में सक्षम हो और विकेटकीपिंग भी कर सके