सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका: आज से सस्ती दर पर सोना खरीदने का मौका.... सरकार दे रही निवेश का मौका.... देर न करें वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ.... जानें क्या है रेट, कितना है डिस्काउंट.....




डेस्क। सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 आज यानी सोमवार 12 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इसकी कीमत 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। Sovereign Gold Bond Scheme Series IV आज यानी 12 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी। बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। यानी एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की इश्यू प्राइस होगी 4,757 रुपये होगी।
कहां से खरीदें
Sovereign gold bonds स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ सभी बैंक, निर्धारित डाकघरों मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं। स्वर्ण बॉन्ड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (एनएसई और बीएसई) के माध्यम से बेचा जाएगा।
इतना मिलेगा ब्याज
Sovereign gold bonds की मैच्योरिटी पीरियड आठ साल की होती है, ब्याज की दर 2.5 फीसद सालाना है। बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज निवेशक के टैक्स स्लैब के अनुरूप कर योग्य होता है, लेकिन इस पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं होती है।
कौन खरीद सकता है
कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार ज्यादा से ज्यादा चार किलो तक की कीमत का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड संयुक्त ग्राहक के तौर पर भी खरीदा जा सकता है। ट्रस्ट और ऐसी ही दूसरी संस्थाओं के लिए यह सीमा 20 किलो सोने के बराबर कीमत तक रखी गई है। इसे नाबालिग के नाम पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए माता-पिता या अभिभावक को अप्लाई करना होगा।
क्यों करना चाहिए निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है। फिजिकल गोल्ड को सुरक्षित स्थान पर जैसे लॉकर आदि में रखने की जरूरत होती है, उसकी चोरी का भी ड़र रहता है, लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करके आप इसे लॉकर में रखने के खर्च और चोरी होने के जोखिम से बच सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स एक्सचेंजों पर ट्रेडेबल होते हैं। निवेशक मैच्योरिटी के समय की सोने की बाजार कीमत मिलने और आवधिक ब्याज के बारे में आश्वस्त होते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश से आप जुलरी के रूप में सोने की खरीदारी के साथ मेकिंग चार्जेज और शुद्धता जैसे मुद्दों से मुक्त होते हैं।
कब हुई इस योजना की शुरुआत
इस बॉन्ड योजना को नवंबर 2015 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य सोने की हाजिर मांग को कम करना और सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू बचत के एक हिस्से को वित्तीय बचत में बदलना था। सरकार ने ऐलान किया था कि वह मई 2021 और सितंबर 2021 के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( SGB) की छह किस्तें लाएगी। इसकी तीसरी सीरीज की इश्यू प्राइस 4889 रुपये प्रति ग्राम थी। 31 मई से 4 जून के बीच यह सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। मालूम हो कि आरबीआई सरकार की ओर से यह बॉन्ड जारी करता है।
इतना होना चाहिए न्यूनतम निवेश
बॉन्ड का अंकित मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के लिए पिछले तीन कामकाजी दिवसों में साधारण औसत बंद भाव (इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिशन द्वारा प्रकाशित) मूल्य पर आधारित है। न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना और अधिकतम चार किलोग्राम प्रति व्यक्ति है। हिंदु अविभाजित परिवार के लिए भी निवेश की अधिकतम सीमा चार किलोग्राम है। ट्रस्ट्स के लिए यह 20 किलोग्राम है।