आज CBI, ED भ्रष्टाचार के खिलाफ कमर कस ली है, वही पूर्व के समय से टाइट होता तो आज भारत का नई तस्वीर होता.
Today the CBI, ED have geared up against corruption,




NBL, 27/07/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Today the CBI, ED have geared up against corruption, if it was tighter than before, today India would have a new picture.
आज CBI, ED का तेवर शख्त है, वैसी ही सख्तियाँ पूर्व के सरकार की शासन काल से रहता तो, आज भारत का विकास अन्य संम्पन देशों के मुकाबला मे किसी भी स्तर से कम नहीं होता, पढ़े विस्तार से...
आज भी भारत में शिक्षा, सड़क, जल, बिजली, स्वास्थ्य के स्तर में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है, और इसके मुख्य कारण है, देश में भ्रष्टाचार व घोटाले का सक्रिय होना जो आज दिखाई दे रहा है देश के लोगों को CBI और ED के माध्यम से, जो देश के आम जनता है उनके करोड़ रुपयों को एक ही के पास जमा है, जो देश के लिए चिंता का विषय है। पूर्व सरकार के शासन काल में भी CBI, ED व अन्य केंद्रीय व राज्य जाँच एजेंसियां था, लेकिन इन जाँच एजेंसियो के अधिकार का हनन किया जाता था, दबाव में रख दिया जाता था, इन राजनेताओ के द्वारा और देश के गिने चुने भ्रष्टाचार व घोटाले करने वाले लोगों के ऊपर इस्तेमाल किया जाता था अपने राजनितिक फायदे के लिए, इसलिए तो आज देश के पूर्व की सरकार व विपक्षी नेता लोग बौखलाये हुए है, कही ये CBI, ED या देश के कोई भी जाँच एजेंसियो के गाज हम लोगों के ऊपर गिर न जाए और हमारे काले कारनामे देश के सामने दिख ना जाएं और जो हम सफेद चादर व कपड़े पहने है उसमे दाग ना लग जाएं और हमारे नेतागिरी धड़ाम से नीचे ना गिर जाएं और हम कही के ना रहे। यही डर होना देश के लिए अच्छा है, जो बिना जाँच किये इन जाँच एजेंसियो के सामने आ रहा है, आंदोलन के रूप में और जाँच एजेंसियो के ख़ुफ़िया डायरी में नाम दर्ज हो रहा है, बिना मेहनत का यही इन नेताओ के समझ से परे है, जो इनके नाम का चिट्ठी भेजकर CBI, ED व केंद्रीय जाँच एजेंसियां इन नेताओ को शख्त व पस्त कर दिया है।
और इस जाँच एजेंसियो को पूर्व की सरकार व उनके नेता व विपक्षी दलों के नेता लोग ये भ्रम में है, की ये सब वर्तमान सरकार करवा रहे हैं और सीधा हमला देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, ये उनके राजनीतिक चाल है करके, लेकिन ये जाल आप लोग खुद बुन रहे हो आंदोलन व प्रेस कांफ्रेंस करके और इसके लिस्ट बन गया है, चाहे आप इन जाँच एजेंसियो के जाँच मे साफ सुथरी हो या गलत हो ये तो आपके छवि व आपके काले धन पर निर्भर करती है। लेकिन पूछताछ तो होगी ही होगी और काले धन मिलेंगे ही मिलेंगे और यह देश के आम लोगों के लिए अच्छा भी है, ताकि किस नेता के पास कितने काले धन है ये तो पता लग रहा है।
देश के सभ्य नागरिको को ये समर्थन करनी चाहिए जो CBI, ED जाँच एजेंसियां जो कालेधन को वापस ला रही है वह देश हित में है, और देश विकास के लिए है, तो आप सभी देशवासी राजनीतिक नेताओ का समर्थन बिल्कुल भी ना करे ये नेता लोग इन जाँच एजेंसियो के सामने अपनी प्रमाण दे और साफ सुथरे है तो देश के सामने पवित्र होकर बाहर आए और देश के लोगों के बीच अच्छा नेता बने या कहलाये। जय हिंद.