होली की खुमारी में डूबे मुख्यमंत्री भूपेश VIDEO: CM भूपेश ने नाती के साथ आजमाया नगाड़े पर हाथ.... मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी.... देखें VIDEO.....
Chief Minister congratulated the people of the state on Holi Tried hand watch the video
...
रायपुर 17 मार्च 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आप को नहीं रोक पाए और अपने नाती के साथ नगाड़ा बजाने लगे। उन्होंने कहा बचपन में जब गाँव में नगाड़े की आवाज कानों में पड़ती थी, हम उस जगह पर दौड़े चले जाते थे और खूब रंग गुलाल उड़ाते थे। आज मैंने भी अपने घर के छोटे कन्हैया लाल के साथ नगाड़े की थाप पर हाथ आजमाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। होली की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। यह रंगों, खुशियों और मेेल मिलाप का भी त्यौहार है। इस दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह दिन लोगों के बीच खुशियां बाटने का है। कोरोना काफी कम हो चुका है, लेकिन बचाव में ही सुरक्षा है। कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं। उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है।
