रेप के बाद 10वीं मंजिल से फेंक कर हत्या: पहले युवती का किया रेप.... फिर करोड़पति के बेटे ने लड़की को 10वीं मंजिल से फेंका.... युवती के शरीर पर मिले 25 गंभीर चोटों के निशान.... पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कांप गया कलेजा.... हुआ ये खुलासा.....




डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में एक युवती से रेप के बाद अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से फेंकने के बाद मौत के मामले में नए खुलासे हुए हैं। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी बातें सामने आई हैं कि सुनने वाली की भी रूह कांप उठेगी। कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेन्ट के फ्लैट की 10वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत हो गई थी। मृत युवती के साथ उसके बॉस प्रतीक वैश्य ने रेप किया और इसके बाद युवती के विरोध करने पर इस को बॉलकनी से फेंक दिया। जिसके कारण युवती की मौत हो गई।
आरोपी प्रतीक ने पुलिस को कड़ी पूछताछ में बताया कि उसने युवती को पैसों का लालच देकर शारीरिक संबध बनाने की बात कही थी। लेकिन जब युवती नहीं मानी तो उससे जबरन रेप कर डाला। रेप से परेशान युवती ने पुलिस थाने जाने की बात कही तो पुलिस शिकायत की धमकी से डरे दरिंदे प्रतीक ने उसे बॉलकनी से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने उसी रात अभियुक्त को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद हुई पुलिसिया पूछताछ में प्रतीक टूट गया और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। युवती एक करोड़पति व्यापारी के घर में काम करती थी।
आरोपी ने बताया था कि उसने पैसों का लालच देकर युवती को शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था। युवती ने जब उसकी बात नहीं मानी, तो उसने डरा-धमका कर जबरन उसका रेप किया। प्रतीक ने युवती को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल पर बनी बालकनी से नीचे फेंक दिया। युवती के शरीर पर कुल 25 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। सिर की हड्डी पांच जगह से टूटी हुई है। दाहिने हाथ में दो जगह से टूटा है और कई चोटें लगी हैं। वहीं बाएं हाथ में भी गंभीर चोट के निशान हैं। युवती दसवीं मंजिल पर रहने वाले प्रतीक के यहां प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में दो दिन पहले काम करने आई थी।
पेट के नीचे से लेकर जांग के बीच में चार चोट के निशान मिले हैं। युवती के होंठ और छाती के निचले हिस्से में भी चोट के निशान हैं। एक डॉक्टर का तो यह तक कहना है कि शरीर में मिली कुल 25 चोटों के विवरण लिखने के लिए कॉलम ही छोटा पड़ गया था। युवती का पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डाॅक्टरों का पैनल मौजूद था। इसमें कांशीराम ट्रामा सेंटर के डाॅ. ओपी राय, किदवई नगर टीबी आइसोलेशन के डाॅ. अमित वर्मा और महिला डाॅ. जया मिश्रा के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी।