CG- देवर ने की भाभी की हत्या: भाभी करती थी मोबाइल में बात.... भाभी ने लेट से दिया खाना.... सनकी देवर ने अपनी भाभी को पीट-पीटकर मार डाला.... फिर जो हुआ.... देवर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल......

Chhattisgarh crime news brother-in-law killed sister-in-law home drunk arrested

CG- देवर ने की भाभी की हत्या: भाभी करती थी मोबाइल में बात.... भाभी ने लेट से दिया खाना.... सनकी देवर ने अपनी भाभी को पीट-पीटकर मार डाला.... फिर जो हुआ.... देवर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल......
CG- देवर ने की भाभी की हत्या: भाभी करती थी मोबाइल में बात.... भाभी ने लेट से दिया खाना.... सनकी देवर ने अपनी भाभी को पीट-पीटकर मार डाला.... फिर जो हुआ.... देवर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल......

Chhattisgarh Crime News

 

बलौदाबाजार। खाना माँगने पर नही देने की मामूली बात को लेकर देवर ने अपने सगी भाभी की लकड़ी से मार मार कर हत्या कर दी। आरोपी खुशराम टाण्डेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लडकी की बेडी जप्त की गई। मामला थाना सरसींवा का है। पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा बलौदाबाजार द्वारा ग्राम मनपसार में हत्या की सूचना मिलने पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण के आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये।(Chhattisgarh crime news brother-in-law killed sister-in-law)

 

आरोपी खुशीराम टाण्डेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया है। भाभी मोबाईल से बातकर रही थी देवर खाना मांगी नही देने से देवर गुस्सा होकर दरवाजा के बेडी की लकडी से सिर,चेहरा, मुंह में मारपीट कर घर से बाहर भाग गया बताई। केवराबाई को घायल अवस्था में उसके ससुर खीखराम टाण्डले और गांव वालो की सहायता से प्राईवेट गाडी कर अस्पताल लेकर गये।(Chhattisgarh crime news brother-in-law killed sister-in-law)

 

 

डाक्टर साहब द्वारा केवराबाई की मृत्यु होना बताया। रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 20/2022 धारा 174 जा फौ कायम कर आरोपी खुशराम टाण्डेल के विरूध्द अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया। प्रकरण गंभीर किस्म का होने से प्रकरण के आरोपी खुशराम टाण्डेल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दरवाजा का बेडी की लडकी को समक्ष गवाहों के जप्त कर पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर विधिवत आरोपी खुशराम टाण्डेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायाल य द्वारा उक्त आरोपी का जेल वारंट काटने पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया है।(Chhattisgarh crime news brother-in-law killed sister-in-law)