CG- मजदूर की मौत: SECL के खदान क्षेत्र में हादसा... लोहे के गर्डर से टकराए... पैर फिसला और सैकड़ों फीट ऊपर लटके मजदूर... एक की मौत... दूसरा गंभीर.....

Chhattisgarh laborer death, Accident in SECL mine area, collided with iron girder, foot slipped and workers hanging hundreds of feet above Korba: क्रेन में लटका हुआ लोहा अनियंत्रित हो गया. इससे ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर भी अपनी जगह से फिसल गए. इनमें से 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े पिलर से जा टकराए और सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट से हवा में लटक गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कोरबा जिले के SECL क्षेत्र में कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मनगांव की है. रेलवे के माध्यम से कोयला परिवहन करने के लिए साइलो का निर्माण कर रही समानता कंपनी में ये हादसा हुआ.

CG- मजदूर की मौत: SECL के खदान क्षेत्र में हादसा... लोहे के गर्डर से टकराए... पैर फिसला और सैकड़ों फीट ऊपर लटके मजदूर... एक की मौत... दूसरा गंभीर.....
CG- मजदूर की मौत: SECL के खदान क्षेत्र में हादसा... लोहे के गर्डर से टकराए... पैर फिसला और सैकड़ों फीट ऊपर लटके मजदूर... एक की मौत... दूसरा गंभीर.....

Chhattisgarh laborer death, Accident in SECL mine area, collided with iron girder, foot slipped and workers hanging hundreds of feet above

 

Korba: क्रेन में लटका हुआ लोहा अनियंत्रित हो गया. इससे ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर भी अपनी जगह से फिसल गए. इनमें से 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े पिलर से जा टकराए और सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट से हवा में लटक गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कोरबा जिले के SECL क्षेत्र में कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मनगांव की है. रेलवे के माध्यम से कोयला परिवहन करने के लिए साइलो का निर्माण कर रही समानता कंपनी में ये हादसा हुआ.

 

समानता कंपनी में रैक लोडिंग के लिए बनाए जा रहे बंकर में ऊंचाई पर कई मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ मजदूर लोहे के एक बड़े से पिलर को दूसरे लोहे पर जमा रहे थे. इसी दौरान क्रेन में लटका हुआ लोहा अनियंत्रित हो गया. इससे ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर भी अपनी जगह से फिसल गए. इनमें से 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े पिलर से जा टकराए और सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट से हवा में लटक गए. ये देख बाकी मजदूरों ने तुरंत घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी. 

 

अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और अन्य कर्मचारियों की मदद से हवा में लटके मजदूरों को नीचे उतारा गया. दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक मजदूर का नाम परदेस कुमार है, जो उमेदी भांठा भिलाई बाजार का रहने वाला था. वहीं दूसरे मजदूर का इलाज जारी है. इधर घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर कुसमुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.