CG Snake Rescue Video: प्यास लगी तो रात 2 बजे खोला फ्रिज, नीचे बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ, दहशत में थे लोग, रात 2 बजे किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो......

प्यास लगी तो रात 2 बजे खोला फ्रीज,निचे ही बैठा था गुसैल कोबरा, बोला मौत के मुंह से वापस आया, वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू, Chhattisgarh Snake Rescue Video Opened fridge at 2 am cobra was sitting below, Chhattisgarh Snake Rescue Video, Korba News

CG Snake Rescue Video: प्यास लगी तो रात 2 बजे खोला फ्रिज, नीचे बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ, दहशत में थे लोग, रात 2 बजे किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो......
CG Snake Rescue Video: प्यास लगी तो रात 2 बजे खोला फ्रिज, नीचे बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ, दहशत में थे लोग, रात 2 बजे किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो......

Chhattisgarh Snake Rescue Video

Korba News: रात के समय पूरा परिवार सो रहा था और उनके घर के किचन में मंडरा रहा था मौत, तभी घर का बड़ा लड़का हिमांशु पटेल की प्यास से नींद खुल गईं और जा पहोंचा मौत के मुंह में, उसे क्या मालूम था उसका सामना साक्षात मौत से होगा मामला हैं सर्वमंगला मंदिर से आगे कनकी रोड से लगे गांव चंद्र नगर जटराज का जहां गांव में रहने वाला हिमांशु मां और भाई के साथ सो रहा था तभी उसकी नींद खुल गई वो पानी पीने के लिए किचन में गया और बड़े आराम से फ्रीज का दरवाज़ा खोल पानी का बोटल निकाल पानी पीने लगा तभी उसकी नज़र फ्रीज के निचे पड़ी तो उसको लगा छिपकली की पूछ हैं, क्योंकि उस वक्त साप के पुछ का छोटा सा हिस्सा दिखाई दे रहा था तभी गुस्सैल कोबरा ने जोर से फनकार की आवाज़ की तब क्या था।

हिमांशु के हाथ पैर फूल गए, वो डर से भाग खड़ा हुआ और घर के बाकी लोगों को उठाया, डरे सहमे घर वालों ने अपने आस पास के लोगों को बुलाया तब तक वो बाहर खिड़की से झांकते रहें, कुछ लोग इकट्ठा होने के बाद एक जगह बैठे कोबरा को निकालने का प्रयास भी किया पर उसके आकार और गुस्से को देख हिम्मत नहीं जुटा पाए, फिर इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया गया जिस पर उन्होंने साप को देखते रहने की बात कहीं, थोड़ी देर पश्चात मौके स्थल पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने बताया यह कोबरा सांप है जिसके हिंदी में नाग, गेहुवन और भारतीय नाग बोलते हैं फिर उसको सुरक्षित तरीके से किचन के बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली और जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया और फिर जंगल में छोड़ दिया।

घर के बड़े बेटे हिमांशु पटेल ने बताया मैं इतना डर गया हूं की किचन में घुसने का हिम्मत नहीं हो रहा अब ऐसा लग रहा मौत के मुंह से वापस आया हू, उसकी आवाज़ सुन कर हाथ पैर अभी तक काप रहा हैं। जितेन्द्र सारथी ने सभी आम जनों को रात में संभाल कर रहने की बात कही है, रात में किसी भी समय साप घुस जानें की सूचना प्राप्त होते ही हम मदद के लिए पहोंच जाते है, हमे आप किसी भी समय फोन से जानकारी दे सकते हैं।