शराबबंदी पर रितेश्वर महाराज आज क्रोधित नजर आए. रितेश्वर महाराज ने कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि शराब से लाखों घर बर्बाद होते हैं : रायपुर (छ.ग) ।

शराबबंदी पर रितेश्वर महाराज आज क्रोधित नजर आए. रितेश्वर महाराज ने कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि शराब से लाखों घर बर्बाद होते हैं : रायपुर (छ.ग) ।

NBL,. 19/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. रायपुर. संत रितेश्वर महाराज आज रायपुर पहुंचे हुए थे. रितेश्वर महाराज ने रायपुर में मीडिया से बातचीत की. उसके बाद कटघोरा के लिए रवाना हो गए. सद्गुरु रितेश्वर महाराज श्री नारायण आश्रम, डुड़गा रोड ,कटघोरा में भक्तों से आज मुलाकात करेंगे, पढ़े विस्तार से...। 

रितेश्वर महाराज वे संत हैं जिन्होंने सीएम भूपेश बघेल को सीएम बनने की भविष्यवाणी की थी. रितेश्वर महाराज ने चुनाव के एक साल पहले ही इस बात की भविष्यवाणी की थी कि अगले चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से काबिज होगी और संभवत: भूपेश बघेल ही छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही बता दें कि सीएम भूपेश बघेल सीएम बनने के बाद रितेश्वर महाराज से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे हुए थे। 

शराबबंदी पर रितेश्वर महाराज आज क्रोधित नजर आए. रितेश्वर महाराज ने कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि शराब से लाखों घर बर्बाद होते हैं तो उससे प्राप्त होने वाले राजस्व और विकास से क्या फायदा। 

रितेश्वर महाराज ने हिजाब विवाद पर कहा कि संविधान ने जो व्यवस्था दी है, उसे सबको मानना पड़ेगा. देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए. रितेश्वर महाराज ने आगे कहा कि धर्म संसद को मैं अच्छे रूप में देखता हूं. धर्म संसद का में शुरू से पक्षधर रहा हूं. धर्म संसद ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए, लेकिन इसमें अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग नहीं होना चाहिए. देश संविधान के अनुसार चले। 

सीएम बनने के बाद जब भूपेश बघेल रितेश्वर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उन दिनों रितेश्वर महाराज ने सीएम भूपेश बघेल को समाज के निचले तबके और गरीब पीड़ित लोगों के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही थी. साथ ही यह भी कहा था कि छत्तीसगढ़ साधन सम्पन्न राज्य है, जहां के लोग सीधे सरल हैं लेकिन अब उन्हें अभावों से ऊपर उठाना आपकी जवाबदारी है। 

मुख्यमंत्री बघेल ने रितेश्वर महाराज को विश्वास दिलाया था कि वे खुद एक किसान पुत्र हैं और किसानों सहित गरीबों का दर्द नजदीक से जानते हैं. अब राज्य शासन ऐसे ही लोगों के हितार्थ काम करेगा. यही सरकार की प्राथमिकता होगी।