CG- युवती ने की आत्महत्या: शादी का झांसा देकर 2 साल तक लड़की से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर युवक ने किया विवाह से मना, आग लगाकर युवती ने की खुदकुशी, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, girl commits suicide, girl raped for 2 years on pretext of marriage, young man refused to marry when she was pregnant बिलासपुर . आत्महत्या के लिये दुस्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया . आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया . मामला थाना-सकरी का है . मृतका मिट्टी तेल को अपने उपर डालकर माचिस से आग लगा ली थी . जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई . युवक ने लड़की को प्यार में फंसा लिया . फिर उसके साथ दुष्कर्म किया . लड़की जब प्रेग्नेंट हुई, तब युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया और उससे बात करना भी बंद कर दिया .

CG- युवती ने की आत्महत्या: शादी का झांसा देकर 2 साल तक लड़की से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर युवक ने किया विवाह से मना, आग लगाकर युवती ने की खुदकुशी, फिर जो हुआ.....
CG- युवती ने की आत्महत्या: शादी का झांसा देकर 2 साल तक लड़की से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर युवक ने किया विवाह से मना, आग लगाकर युवती ने की खुदकुशी, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, girl commits suicide, girl raped for 2 years on pretext of marriage, young man refused to marry when she was pregnant

 

बिलासपुर . आत्महत्या के लिये दुस्प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया . आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया . मामला थाना-सकरी का है . मृतका मिट्टी तेल को अपने उपर डालकर माचिस से आग लगा ली थी . जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई . युवक ने लड़की को प्यार में फंसा लिया . फिर उसके साथ दुष्कर्म किया . लड़की जब प्रेग्नेंट हुई, तब युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया और उससे बात करना भी बंद कर दिया .

परेशान होकर लड़की ने खुद पर आग लगाकर जान दे दी . आरोपी रितिक उर्फ मनीष दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी लाखासार थाना सकरी बिलासपुर है . मृतिका अपने कथन में बताई थी कि गांव का रितिक मानिकपुरी से मृतिका परेशान होकर घर में रखे मिट्टी तेल को अपने उपर डालकर माचिस से आग लगा ली थी . जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई . मर्ग जांच पर से आरोपी के विरूद्ध वारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवं अपराव कायमी की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया . 

 

आत्महत्या के लिये दुस्प्रेरण जैसी प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी रितिक उर्फ मनीष दास मानिकपुरी की पतासाजी की जा रही थी . पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना से कड़ी मसक्कत बाद आरोपी को पकड़ा गया एवं आरोपी का कृत्य धारा 300 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया . युवक ने उससे प्यार करने और शादी करने का वादा किया था . इसके बाद उसने दुष्कर्म भी किया . इसके चलते लड़की दो माह की गर्भवती हो गई थी . इसकी जानकारी उसने युवक को दी, उसने शादी करने से इंकार कर दिया और उससे बातचीत भी बंद कर दी . इससे परेशान होकर उसने यह आत्महत्या कर ली .