CG - किसान की मौत : खेत में दवा छिड़कने गए किसान की करंट लगने से मौत, भू- माफियाओं पर लगा ये गंभीर आरोप......
छत्तीसगढ़ के खोखसा गांव में एक किसान की मौत हो गई। दरअसल खेत में दवा छिड़कने जा रहा था इस दौरान खेत में लौहे का फेसिंग तार लगा हुआ था इसके चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।




जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के खोखसा गांव में एक किसान की मौत हो गई। दरअसल खेत में दवा छिड़कने जा रहा था इस दौरान खेत में लौहे का फेसिंग तार लगा हुआ था इसके चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
खोखसा गांव की जमीन में भू-माफियाओं का कब्जा हो गया है, आज सुबह जोबी निवासी नरेंद्र कश्यप अपने खेत में दवा छिड़काव करने पंहुचा था और खेत में जाने के लिए जैसे ही लोहे के फेंसिंग तार को छुवा, तभी उसे करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग और बिजली की अवैध मकड़ जाल फैला हुआ है। अवैध बिल्डर किसानों के खेत के सामने की जमीन खरीद कर उस जमीन की लोहे की फेंसिंग तार में घेर कर किसानों के खेत आने-जाने पर रोक लगा दिए हैं। किसानों को अपने खेत में जाने के लिए उस फेंसिंग तार को छू कर खेत में जाना पड़ता है। वहीं अवैध प्लाटिंग में मकान बनाने के लिए खेतों में बांस गड़ा कर ले गए हैं, जिसके कारण कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है।