बाँकीमोंगरा क्षेत्र के मुक्तिधामों का होगा कायाकल्प,प्रशासन का मिलेगा सहयोग पालिका के सदस्यों ने दिलाया भरोसा......




नयाभारत कोरबा बाँकीमोंगरा क्षेत्र के समस्त मुक्तिधामों के कायाकल्प को लेकर आज नगर पालिका परिषद बाँकीमोगरा में आमजनों की बैठक हुई।
जिसमें नगर पालिका परिषद बाँकीमोगरा के अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों के साथ चर्चा की गई। अध्यक्ष शैल राठौर द्वारा आश्वासत किया गया की क्षेत्र के समस्त मुक्तिधामों में मूलभूत सुविधा एवं मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाएगा। उपस्थित जनों के द्वारा भी क्षेत्र के मुक्तिधामों के रख रखाव में सहयोग प्रदान करने की बात कही एवं मुक्तिधाम विकास समिति का निर्माण किया गया,जिसमें क्षेत्र के लोग शामिल हो सकते है। उपस्थित सदस्यों में एक समिति का निर्माण किया गया जो समय समय पर मुक्तिधामों की समस्या को जानने एवं उसको दूर कराने के लिए प्रयास करेंगी। सदस्यों का यह प्रयास है की बाँकीमोंगरा क्षेत्र की मुक्तिधाम जो लाचारी की मार सह रही है उससे जल्द निजात मिले। शव वाहन, बैठने की उचित व्यवस्था,पानी की व्यवस्था,चारों तरफ दीवार,अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्थित स्थान,साफ सफाई की व्यवस्था, जलाऊ लकड़ी एवं कंडे के साथ बागवानी की व्यवस्था की जाए। बैठक में शैल राठौर,अश्विनी मिश्रा,लखपत शर्मा,ज्योति महंत,कृपाराम साहू,निशांत झा,प्रमोद अग्रवाल,सुनील सिंह,हनुमान पांडे,जितेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह,विमल सिंह, विशेषर साहू, प्रकाश साहू, रविंदर अग्रवाल, प्रमोदअग्रवाल,विकास अग्रवाल,बृजेश,कौशल सोनी,प्रकाश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,मुकेश गुप्ता, व्यपारीगण,पत्रकार बंधु एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित हुए।