CG- 25 वर्षीय युवक ने VIDEO कॉल करके बहन के सामने की आत्महत्या:बहन को विडियो कॉल किया.... फिर फांसी के फंदे से झूल गया भाई....चंद सेकंड्स में हो गया सब कुछ तबाह…भाई को तड़पता देख बिलखती रही गई बहन….बहन को दिखाया मौत का LIVE टेलीकास्ट.... अब......

जशपुर : जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ बहन के साथ वीडियो में रहे भाई ने आत्महत्या कर ली। भाई वीडियो कॉल में कह रहा था कि “बहन आज मैं आज खुदखुशी कर रहा हूँ

CG- 25 वर्षीय युवक ने VIDEO कॉल करके बहन के सामने की आत्महत्या:बहन को विडियो कॉल किया.... फिर फांसी के फंदे से झूल गया भाई....चंद सेकंड्स में हो गया सब कुछ तबाह…भाई को तड़पता देख बिलखती रही गई बहन….बहन को दिखाया मौत का LIVE टेलीकास्ट.... अब......

.........

जशपुर : जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ बहन के साथ वीडियो में रहे भाई ने आत्महत्या कर ली। भाई वीडियो कॉल में कह रहा था कि “बहन आज मैं आज खुदखुशी कर रहा हूँ ,तु देखना मैं मर जाऊंगा “.पहले तो बहन को मज़ाक लग रहा था लेकिन जब भाई ने फांसी का फंदा लगाया तो बहन चिखकर समझाने लगी। लेकिन वह जब तक कुछ समझाती तब तक बहुत देर हो चुका था। भाई रिजवान (25) फांसी के फंदे पर अपना गर्दन डाल चुका था। 


जब उसका पैर फिसला तब वह फंदे पर लटक गया। अपने भाई को यूँ तड़पकर मरता देख बहन सुन्न हो गई,वह बिलखती रही। बताया जा रहा कि जशपुर जिले का 25 साल का रिजवान नशे में था जिसके बाद उसने धमकी देकर खुदखुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि घटना के पहले युवक के नशे में होने की वजह से पिता ने उसे थप्पड़ लगाया था। इस बात से दुखी होकर रिजवान ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया था । युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है।

पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि रिजवान के पिता कासिम को रायपुर जाना था। शराब के नशे में ही रिजवान ने अपने पिता को बस स्टैंड तक छोड़ा इसके बाद घर लौटने लगा। घर आकर कुछ ही देर बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि क्या आप रायपुर पहुंच गए, बेसुध होने की वजह से पिता को गुस्सा आया और उन्होंने बेटे को डपट लगाई। इस बात से दुखी होकर रिजवान ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया उसे भी कहा कि पिता ने उसे डांटा।

उसके बाद जो हुआ, उस वाक्ये से परिवार में सिर्फ आंसू बचे हैं। रिजवान पांच बहनों में इकलौता बेटा था, । परिजनों से मौत की खबर सुनकर बीच रास्ते से रिजवान के पिता लौटे। रिजवान किराने की दुकान भी चलाता था। परिजनों ने किसी प्रकार के तनाव और पैसों की दिक्कत जैसी बातों से भी इंकार किया। पुलिस का कहना है कि परिजनों से इस घटना क्रम के बारे में बयान लिए जाएंगे