CG- 84 फूड इंस्पेक्टर सीधी भर्ती BIG अलर्ट: फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों पर होगी सीधी भर्ती.... सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी.... ऐसे करें आवेदन.... जानिए योग्यता से लेकर सारी डिटेल.... देखें विज्ञापन......

CG- 84 फूड इंस्पेक्टर सीधी भर्ती BIG अलर्ट: फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों पर होगी सीधी भर्ती.... सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी.... ऐसे करें आवेदन.... जानिए योग्यता से लेकर सारी डिटेल.... देखें विज्ञापन......

...

रायपुर 7 जनवरी 2022। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है। "खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक" के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्याप की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के अपर संचालक ने खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है।

अपर संचालक की तरफ से बताया गया है की दिनांक 23.09.2021 के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ साथ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण (अराजपत्रित कार्यपालिक) रोवा भर्ती नियम 2013 के प्रावधान अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधीन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय में "खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक" के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं।

विज्ञापन में उल्लेखित रिक्त पदों का प्रवर्गवार आरक्षण माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा याचिका कमांक रिट पिटीशन-सी कमांक 591/2012, 592/2012, 593 / 2012 एवं 594 / 2012 में पारित होने वाले अंतिम आदेश/ निर्णय के अध्यधीन होगा | विस्तृत विज्ञापन पाठ्यक्रम ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्याप की वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि धारण कर्ता हो ।