Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा का दुख काहे खत्म नहीं होता! आई बुरी खबर सामने, शो में आया नया ट्विस्ट...
Anupamaa Upcoming Twist: Why does Anupama's sorrow never end? Bad news came in front, new twist in the show... Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा का दुख काहे खत्म नहीं होता! आई बुरी खबर सामने, शो में आया नया ट्विस्ट...




Anupamaa Upcoming Twist :
नया भारत डेस्क : अनुपमा का दर्द है कि खत्म नहीं होता. वह एक जंग को हरा देती है तो दूसरा तैयार हो जाता है. दूसरे को हराती है तो तीसरे की बारी आ जाती है. एक तरफ अनुपमा अपने अनुज के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी है और दूसरी तरफ माया अपना पूरा जोर लगा रही है कि अनुज उससे दूर ना जाए। शो के अपकमिंग एपिसोड के स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया माया के घर से निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह उससे लिपट-लिपट जा रही है। अनुज कपाड़िया माया को धक्का देकर पीछे करता है। (Anupamaa Upcoming Twist)
एक तरफ वनराज और बरखा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. तो वहीं अनुपमा की हंसी फिर से छिन जाती है. अब तो सोशल मीडिया पर अनुपमा की महानता पर रीलस तक बनने लगी है. यूजर्स अनुपमा की एक्टिंग करते हुए रील्स, बनाते हैं. वहीं कुछ लोग अनुपमा का मजाक भी बनाते हैं कि इतना अच्छा होकर भी क्या मिला. अब देखना ये होगा कि क्या अनुज अपना वादा पूरा कर पाता है. या वह माया के जाल में फंस जाता है. (Anupamaa Upcoming Twist)