बेजुबान सेवा समिति द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय हुए शामिल…देखे विडियो…




75 मीटर लंबे तिरंगे की रंग में रंगा पंडरिया नगर हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे व युवाक युवतियां हुए शामिल।
पंडरिया/देशभक्ति से ओतप्रोत गीत..., हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते छात्र छात्रा युवा...जोश व उत्साह से लवरेज माहौल। यह नाजारा था स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में बेजुबान सेवा समिति की ओर से शुक्रवार 15 अगस्त शाम 3:30 निकाली गई तिरंगा यात्रा का। जिसमें युवा छात्र छात्रों ने 75 मीटर तिरंगा के साथ यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पंडरिया के बड़े पुल स्थित बजरंगबली मंदिर से प्रारंभ हुआ। नगर के सभी प्रमुख मार्ग बाजार पुराने बस स्टेशन गांधी चौक व अनेक स्थानों से होते हुए लगभग 4 किलोमीटर की यात्रा कर समाप्त हुई।
करीब 4 किलोमीटर की इस यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ आम लोगों की भीड़ जुट गई। भव्य तिरंगा यात्रा को देख हर किसी के दिल में देशभक्ति का जोश व उल्लास उमड़ पड़ा। आम लोग भी भारत माता की जय का उद्घोष करने लगे। तिरंगा यात्रा में महिलाएं व बड़ी संख्या में राजनीतिक पार्टी के लोग भी शामिल रहे.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे
राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कहा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरा देश इस महोत्सव में समरस हो गया है। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में हम वीर बलिदानियों को नमन करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि आजादी की हर कीमत पर रक्षा करते हुए आगे बढ़ेंगे। सभी को अमृत महोत्सव की बधाई देता हूं। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर
आजादी के बाद पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में जितने भी लोग शामिल हुए हैं उनका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि तिरंगे को ऊंचा रखना, मान शान बढ़ाना और हर घर में तिरंगा फहराना हम सभी का कर्तव्य है। यह सौभाग्य की बात है कि हम सभी आजादी के अमृत महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं। पूरा देश इस समय राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत है, देश झंडामय हो गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक बेजुबान सेवा समिति के सभी सदस्यों व 75 मीटर का तिरंगा लेकर पदयात्रा करने वाले बच्चों महिलाओं युवाओं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद और बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया यात्रा की समाप्ति के पश्चात सांसद पांडेय नगर के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पूरनलाल ओझा के घर गए व स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को अमृत महोत्सव व 15 अगस्त की बधाई दी व उनका हालचाल जाना साथ ही भव्य ग्रुप द्वारा आयोजित दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में गांधी चौक पंडरिया में शामिल हुए तिरंगा यात्रा के साथ नगर के प्रबुद्ध नागरिक महिलाएं छात्र छात्रा जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल रहे।