CG- हेडमास्टर की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा...शिक्षक को ट्रक ने कुचला...मौके पर तोड़ा दम…
CG- Headmaster's death: Tragic road accident,Teacher crushed by truc दुर्ग जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. जिले में सड़क दुर्घटना में एक सीनियर टीचर की मौत हो गई.




CG- Headmaster's death: Tragic road accident,Teacher crushed by truc
नया भारत डेस्क : दुर्ग जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. जिले में सड़क दुर्घटना में एक सीनियर टीचर की मौत हो गई. बता दें कि हादसा दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र उतई का है. जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने शिक्षक की जान ले ली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस हादसे में जिस शिक्षक की मौत हुई है उनका नाम नरोत्तम लाल भारती बताया जा रहा है,
बता दे कि यह हादसा उतई के महिमा हॉस्पिटल के पास हुआ है. उनके स्टूडेंट्स ने बताया कि, सर जोरातराई स्कूल में करीब 15 साल अपनी दें चुके है. सर भारती सर के नाम से जाने जाते थे. भारती सर के समय जिस किसी भी छात्र-छात्राओं ने उनसे शिक्षा लिया वे हमेशा उनका गुनगान करते है. हमारे प्रेरणा स्रोत भारती सर का इस प्रकार देहांत होना बहुत ही दुखद है।