CG- दामाद की हत्या: पत्नी की रोज करता था पिटाई, समझाने आए ससुरालवालों को गाली दी तो रॉड-लाठी से हत्या, ससुर-साले समेत तीन गिरफ्तार......
Chhattisgarh Crime, son-in-law Murder, three arrested including father-in-law and wife brother, Gariyaband: हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। थाना मैनपुर के ग्राम कोसमी का मामला है। निगरानी बदमाश को ससुर-साले ने मार डाला। पत्नी की रोज पिटाई करता था। समझाने आए ससुरालवालों को गाली दी तो रॉड-लाठी से हत्या कर दी। रविशंकर उर्फ बिल्ला के घर के सामने उसके ससूर सरजु व साला चित्रकुमार चक्रधारी व पड़ोसी टेकराम गाड़ा के द्वारा रविशंकर उर्फ बिल्ला के साथ मामुली झगड़ा विवाद पर लाठी,डण्डा व लोहे के राड से मार कर हत्या कर फरार हो गया है।




Chhattisgarh Crime, son-in-law Murder, three arrested including father-in-law and wife brother
Gariyaband: हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। थाना मैनपुर के ग्राम कोसमी का मामला है। निगरानी बदमाश को ससुर-साले ने मार डाला। पत्नी की रोज पिटाई करता था। समझाने आए ससुरालवालों को गाली दी तो रॉड-लाठी से हत्या कर दी। रविशंकर उर्फ बिल्ला के घर के सामने उसके ससूर सरजु व साला चित्रकुमार चक्रधारी व पड़ोसी टेकराम गाड़ा के द्वारा रविशंकर उर्फ बिल्ला के साथ मामुली झगड़ा विवाद पर लाठी,डण्डा व लोहे के राड से मार कर हत्या कर फरार हो गया है।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना मैनपुर में आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्र.113 /22 धारा 302ए 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पतासाजी के दौरान संदेही 01) सरजु चक्रधारी पिता ठेलसिंह चक्रधारी उम्र 52 साल 02) चित्रकुमार चक्रधारी पिता सरजु चक्रधारी उम्र 25 साल 03) टेकराम गाड़ा पिता सुनाराम गाड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोसमी को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किये तीनो संदेहियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किये।
अपराध में प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा व लोहे का राड को आरोपीयों के निशानदेही पर जप्त किया गया । प्रकरण केआरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपियों की लिस्ट
01) सरजु चक्रधारी पिता ठेलसिंह चक्रधारी उम्र 52 साल
02) चित्रकुमार चक्रधारी पिता सरजु चक्रधारी उम्र 25 साल
03) टेकराम गाड़ा पिता सुनाराम गाड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोसमी