विश्व योग दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला विकास खण्ड मस्तूरी के अंतर्गत सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में मनाया गया विश्व योग दिवस पढ़े पूरी खबर

विश्व योग दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला विकास खण्ड मस्तूरी के अंतर्गत सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में मनाया गया विश्व योग दिवस पढ़े पूरी खबर
विश्व योग दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला विकास खण्ड मस्तूरी के अंतर्गत सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में मनाया गया विश्व योग दिवस पढ़े पूरी खबर

सभी ने कहा--- करे योग रहे निरोग????‍♀️????‍♀️21 जून 2022  को विश्व योग दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र "कुकुर्दीकला" विकास खण्ड मस्तूरी के अंतर्गत सभी शासकीय और अशासकीय कुल 11 विद्यालयों में विश्व योग दिवस में कुल 526 विद्यार्थी,30 शिक्षक शिक्षिकाओ 24 शाला प्रबंधन समिति सदस्य 20 पालक,7जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योग के विभिन्न आसन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, योग मुद्रा पवन मुक्तासन, सुखासन, ताड़ासन, नौका संचालन आसान, चक्की चालान, कपाल भारती अनुलोम विलोम, सूर्यनमस्कार और ॐ की ध्वनियों से गुंजित योगाभ्यास किया गया|योगाभ्यास को बड़े उत्साह के साथ और नियमित रूप से अभ्यास करने की आवश्यकता के साथ सभी ने कहा कि "करे - योग रहे - संकुल के विद्यालयों में संकुल प्रभारी प्राचार्य कु अनिशा पैकरा  और संकुल शैक्षिक समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति के दिशा निर्देश मे और योग कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया विश्व योग दिवस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं पालक जनप्रनिधि उपस्थित थे|*