Why Do New Tyres Have Spikes : आखिर नए टायर पर क्यों बने होते हैं नुकीले दिखने वाले रबर के कांटे? कारण जान उड़ जायेंगे होश...

Why Do New Tires Have Spikes: Why do new tires have sharp looking rubber spikes? Because you will lose your senses... Why Do New Tyres Have Spikes : आखिर नए टायर पर क्यों बने होते हैं नुकीले दिखने वाले रबर के कांटे? कारण जान उड़ जायेंगे होश...

Why Do New Tyres Have Spikes : आखिर नए टायर पर क्यों बने होते हैं नुकीले दिखने वाले रबर के कांटे? कारण जान उड़ जायेंगे होश...
Why Do New Tyres Have Spikes : आखिर नए टायर पर क्यों बने होते हैं नुकीले दिखने वाले रबर के कांटे? कारण जान उड़ जायेंगे होश...

Why Do New Tyres Have Spikes :

 

नया भारत डेस्क : जब भी आप नई कार खरीदते हैं या नया टायर खरीदते हैं तो टायर्स में कांटे निकले हुए होते हैं. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर टायर से ये कांटे क्यों निकले हुए होते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि ये कार को बैलेंस करने के लिए होते हैं, कुछ का मानना है कि ये राइडिंग में मदद करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि टायर से निकले इन कांटों गाड़ी की राइड और हैंडलिंग से कोई लेना देना नहीं है. असल में टायर पर कांटें क्यों दिए जाते हैं इसके लिए यहां पूरी डिटेल्स पढ़ें. टायर पर बने रबर के इन कांटों को स्पाईक, गेट मार्क्स, टायर निब्स या निप्पर्स भी के नाम से भी जाना जाता है. यहां हम आपको बताएंगे कि ये टायर पर क्यों बनाए जाते हैं. इसके अलावा इनका क्या काम होता है. (Why Do New Tyres Have Spikes)

कार के टायर पर बने रबर के काटें

दरअसल टायर्स पर रबर के कांटे मैन्युफैक्चरिंग के टाइम पर बन जाते हैं. टायर बनाने के लिए, लिक्विड रबर को टायर मोल्ड्स में डाला जाता है. रबर सभी कोनों में अच्छी तरह फैले इसके लिए एयर प्रेशर का इस्तेमाल किया जाता है. रबर और मोल्ड्स के बीच हवा के बुलबुले बनने लगते हैं इससे टायर की क्वालिटी खराब होने की संभावना रहती है. ऐसी सिचुएशन में प्रेशर के जरिए हवा को बाहर निकाला जाता है. (Why Do New Tyres Have Spikes)

ऐसे बनते हैं टायर पर रबर हेयर

रबर पूरी तरह मोल्ड्स में भर जाए इसके लिए एयर प्रेशर के चलते रबर भी इन छोटे-छोटे छेदों से बाहर निकल आती है. ऐसे में जब से रबर ठंडा होता है तो छेदों से निकली ये रबर कांटे जैसी बन जाती है. टायर को जब मोल्ड्स से बाहर निकाल लिया जाता है तब भी रबर के ये छोटे-छोटे कांटे टायर में लगे रहते हैं. कंपनी इन कांटों हटाती नहीं है. वैसे इन कांटों का मतलब ये भी है कि टायर नया है इसका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया है. ध्यान दें कि टायर पर निकले इन कांटों के होने या न होने से कार की माइलेज या परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता है. कई लोग नया टायर खरीदने के बाद इन कांटों को टायर से हटा देते हैं. (Why Do New Tyres Have Spikes)